मुंबई : स्टारप्लस का सुपरहिट शो “अनुपमा” में बहुत जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा हर कोई दर्शक इस नए ट्विस्ट को देख बहुत उत्साहित नज़र आ रहे है. जैसा अपने अब तक देखा की शो में काफी समय से एक इमोशनल ट्रैक दिखाया जा रहा था.
फ़िलहाल कहानी में दिखाया गया कि धीरज और देविका अपनी शादी की खबर लेकर कपाडिया हाउस आते है उसके बाद की वो अनुज अनुपमा को अपनी पहली होली खेलने के लिए कहते हैं। लेकिन अनुज उनसे साफ़ साफ़ मना करदेता है और सबके बेच से चला जाता है जहा उसका दोस्त धीरज उसको समझाने जाता है
छोटी को खूब याद करेगी अनुपमा
शो के स्टार्टिंग में देखने को मिलेगा कि अनुपमा शाह परिवार की होली पार्टी में पहुंच जाती है। जहा वो अपने तीनों बच्चो को देख बेहद खुश होती हैं और जमकर होली मानती हैं। फिर अनुपमा को छोटी की याद आती है।
उसे एक सपने में भी दिखता है कि छोटी अनु वहां पर उनके साथ है। लेकिन वो महज़ एक सपना ही होता है.
अनिरुद्ध – काव्या करेंगे साथ में डांस
सीरियल में आगे देखने को मिलता है कि होली पर में काव्या वनराज को अकेला छोड़कर अनिरुद्ध के साथ डांस करती है। जिस पर वनराज और लीला बहुत नाराज़ हो जाते है। ये सब देखकर वनराज भड़क जाता है और उनके बेच जमकर लड़ाई होती है
जहा अनिरुद्ध वनराज को चेतावनी देता है कि उसके साथ ऐसा व्यवहार मत करो, “क्योंकि जब काव्या मुझे छोड़कर तुम्हारे पास आ सकती है तो तुम्हे छोड़कर मेरे पास भी आ सकती है”।
पार्टी में आने के लिए मान जाता है अनुज : देविका अनुपमा को बताती है कि धीरज ने उसे फोन किया और बताया कि वह अनुज को पार्टी में आने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है और अनुज तैयार होगा है आने को
हसमुख देविका को इशारा करता है और सोचता है कि क्या उसे अनुपमा से बात करनी चाहिए। लीला उसे अनुपमा को सांत्वना देने का सुझाव देती है।
होली पर अपना आपा खो देगा अनुज
शो मेंमनोरनजन का डबल तड़का लगने वाला है जहा दिखाया जाएगा कि अनुज पार्टी में वह पहुंच जाएगा। लेकिन वहां अनुपमा को इतना खुश देख और होली पर सबके साथ डांस करते हुए देख अनुज को बहुत बुरा लगता है
तभी अनुपमा को अनुज नजर आता है, वह हाथों में गुलाल लेकर उसके पास पहुंच जाती है। लेकिन अनुज अनुपमा पर अपनी पूरी गुस्सा निकल देता है. वो सबके सामने अनुपमा को सुनाता है की उसको छोटी के जाने का ज़रा सा भी दुःख नहीं है उल्टा उसने ऐसा क्या ही खोया है उसके तीनो बच्चे उसके साथ है
अनुज बोलता है की अकेला तो सिर्फ में ही रह गया ना सब अनुज की ऐसी हालत देख हैरान हो जाते है और अनुपमा बस वह रोने लगती है .