अपने ससुराल में समर की जगह इस शख्स के कमरे में रहेगी डिंपल : इधर प्यार की जगह फर्ज को चुनेगी अनुपमा !

मुंबई : टीवी का ब्लॉकबस्टर हिट शो “अनुपमा” में एक बड़ा टर्न सामने आगया है जहा से कहानी और भी मजेदार होने वाली है आपको सीरियल में आगे कुछ बड़े मोड़ भी देखने को मिलने वाले है.

बा करेगी अनुपमा से डिंपल की बुराई : कहानी की शुरुवात में ही हमको देखने को मिलता है की बा अनुपमा को फ़ोन करती है और उस से कल शाह हाउस आने के लिए बोलती है जिधर अनुपमा भी बा की बात सुनती है इस ही बेच बा इमोशनल होकर अनुपमा से बोलती है की “वो होती है तो सब ठीक सा लगता है” अनुपमा भी बा को सहारा देती है 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

इसके बाद बा अनुपमा से कहती है की किंजल जब घर में आई तो खुशियां लेकर आई लेकिन यह डिंपल सिर्फ बर्बादी लेकर आई है. इस पर अनुपमा बा को थोड़ा एडजस्ट करने की सलाह देती है.

प्यार की जगह फर्ज को चुनेगी अनुपमा : शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा अपने अनुज को फोन करके मिलने से मना कर देती है और कहती है कि मुझे अपने प्यार की जगह फर्ज को चुनना पड़ेगा। इस पर अनुज भी उसका साथ देता है और बोलता है की अपन फिर कभी मिल लेंगे.  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

समर और डिंपल को अलग करेगी बा : सीरियल में आगे एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा जहा बा सुहागरात पर समर और डिंपल को साथ रहने से मना कर देंगी। वो डिंपल को अलग कमरे में सोने के लिए बोलती है इस पर डिंपल नाराज़ हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

किंजल को पलट कर जवाब देगी डिंपल : आगे जब किंजल डिंपल को  समझाने की कोशिश करेगी तो वो पलट कर बोलती है की, “आपको छोटी अनुपमा बनना था, आप बन गई। लेकन मैं डिंपल हूं और डिंपल ही रहूंगी।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter