टीवी शो अनुपमा अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स से हमेशा अपने दर्शकों को सरप्राइज करता रहता है। अब अनुपमा को तोषु की गर्लफ्रेंड का सच पता चल चुका है। लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने तोषु की जमकर क्लास लगाई है। अब शो में सबके सामने तोषु का राज खुल चुका है और वह और लीला राज खोलने के लिए अनुपमा को टारगेट कर रहे है।
लीला ने अनुपमा को दिया श्राप
लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि तोषु के साथ-साथ लीला भी अनुपमा को जमकर कोसती है। लीला ने अनुपमा को अपने बेटे का घर तोड़ने का आरोप लगते हुए कहा कि वो उनकी खुशी को बर्बाद करके खुश नहीं हो सकती।
इस बीच बरखा ने भी मौके का फायदा उठाते हुए अनुपमा को कहा कि उसे परितोष का सच इस तरह सबके सामने नहीं लाना चाहिए।
अनुपमा संभालेगी आर्या की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तोषु का सच जाने के बाद किंजल की तबियत ख़राब हो जाएगी और वह अब अपनी बेटी आर्या को अनुपमा को सौंप देगी। वह इस कदर टूट जाएगी अपनी सारी जिम्मेदारी को छोड़ना चाहेगी। किंजल को इस हालत में देखकर अनुपमा की चिंता और बढ़ जाएगी और वह आर्या का ध्यान भी रखेगी।
क्या अनुपमा से बदला लेगा तोषु
शो में अब मां-बेटे के बीच एक अलग जंग देखने को मिल सकती है। शो में वनराज परितोष को घर से बाहर निकाल देता है। पारितोष अपने साथ हुए इस बर्ताव का गुनहगार अनुपमा को मानने लगता है।
वह जाते-जाते चिल्लाता है कि वह अनुपमा कपाड़िया को नहीं छोड़ेगा और उसे कभी माफ नहीं करेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में अनुपमा का अपना बेटा उसके लिए क्या मुश्किलें खड़ा करेगा।