स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ इन दिनों तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का का जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। राखी ने तोषू की जोरदार क्लास लगाई है। अब दर्शक इस बात का इंतज़ार कर रहे है कि जब अनुपमा को ये सच पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगी। क्या वो तोषू को अपना बेटा समझ के माफ़ करेगी या कड़ी सजा देगी।
अनुपमा को ऐसे पता चलेगा सच
अनुपमा हॉस्पिटल से जाने से पहले अपना फ़ोन वापस लेने आएगी तब वह रास्ते में देखेगी कि राखी, परितोष पर गुस्सा हो रही है और उसे उसके अफेयर को लेकर उसे वार्निंग दे रही होती है।

अनुपमा राखी की बात तो नहीं सुन पाएगी लेकिन उसके हाव-भाव देखकर वह राखी से पूछती है कि आखिर क्या मामला है। इस पर राखी कहती है कि परितोष से ही पूछो कि उसने क्या गुल खिलाया है।

अनुपमा खिलाएगी कसम
राखी के न बताने पर अनुपमा परितोष का हाथ अपने सिर पर रखवाकर उससे पूछती है कि असल बात क्या है। परितोष टूट जाता है और रो पड़ता हैं। फिर अनुपमा को जब परितोष का सच पता चलेगा तो उसे अपना दर्द याद आता है जो उसे वनराज और काव्या के रिश्ते का सच जाने के बाद हुआ था।
किंजल के लिए स्टैंड लेगी अनुपमा
सच जानने के बाद अनुपमा अपने बेटे का सपोर्ट न करते हुए किंजल के लिए स्टैंड लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा कहेगी कि जो उसके साथ हुआ था वो किंजल के साथ ना हो इसलिए वह किंजल को राखी दवे के घर भेज देगी।
अनुपमा शाह निवास जाएगी और वहां से किंजल को विदा कर देगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बांकी लोग तोषु का सच जानने के बाद कैसे रिएक्ट करते है।