स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ में इन दिनों किंजल के बच्चे को लेकर एक्साइटमेंट और तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। इस बीच शाह परिवार में अनुपमा के साथ फिर से बुरा व्यवहार होने वाला है।
अनुपमा की बेइज्जत करेगी लीला
शो के लेटेस्ट एपिसोड में लीला ने अनुपमा को उसकी बेटी यानि कि छोटी अनु को साथ लाने के लिए डांट लगाई है। अनुपमा के कहने पर भी की अनु समझदार है लीला ने उसकी बात सुनने से इंकार कर दिया है।

अब अपकमिंग एपिसोड में लीला अनु को लेकर और तमाशा करेगी और अनुपमा को उसे घर लाने के लिए बेइज्जत भी करेगी।

लीला की बात पर दुखी हो जाएगी अनुपमा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग एपिसोड में लीला अनुपमा से कहेगी कि पाखी के बाद घर में अब पहली बच्ची आई है। इस पर अनुपमा कहती है कि उनकी बच्ची छोटी अनु भी तो आई थी। लेकिन लीला उसे कपाड़िया परिवार की बेटी कहते हुए उसे अपनी बच्ची मानने से इंकार कर दिया।
लीला के इस व्यवहार से अनुपमा बेहद दुखी हो गई और उसने कहा कि उसने उनसे छोटी अनु के लिए उम्मीद लगाकर गलती कर दी थी।
तोषु को लेकर शाह निवास में होगा घमासान
अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा के सामने तोषू खुद को सही साबित करने की कोशिश करेगा।वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को जायज ठहराते हुए कहेगा कि किंजल की प्रेग्नेंसी की वजह से उसने अपनी नीड्स पूरी करने के लिए दूसरी औरत के साथ रिलेशन बना लिए थे। उसकी ये बात सुनकर अनुपमा को बेहद गुस्सा आएगा और वो उसे थप्पड़ मार देगी।