खुद को बेकसूर साबित करने के लिए असली दोषी को सामने लाएगा वनराज, अनुपमा लेगी यह बड़ा फैसला

मुंबई : टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज और वनराज के एक्सीडेंट के बाद से अभी तक हॉस्पिटल में फैमिली ड्रामा और अनुज को बचाने की कोशिश चल रही है। इस बीच वनराज को होश आ गया है और वह अनुपमा के शक के घेरे में है। उसे लगता है की वनराज ने अनुज को खाई में धकेला था। हालाँकि अभी कुछ साफ नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही वनराज एक्शन में आने वाला है जो कि सच सामने लाएगा।

अनुपमा लेगी शॉकिंग फैसला
वनराज ने होश में आने के बाद धक्का देने को लेकर आधी-अधूरी बात कही थी। फिर अनुज ने भी उसका नाम लिया है। ऐसे में अनुपमा को लगता है कि उसने ही अनुज को धक्का दिया है। अनुपमा वनराज से नफरत करने लगेगी और इतना ही नहीं वह शाह फैमिली से भी अपना रिश्ता खत्म करने का तय कर लेती है।

उसके गुस्से का फायदा बरखा उठाने की कोशिश करेगी। लेकिन वनराज खुद पर लगे झूठे इल्जाम का सामना करेगा असली गुनहगार को बेनकाब करेगा।

Banner Ad

खुद को बेकसूर साबित करेगा वनराज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनराज खुद को बेकसूर साबित करने के लिए इस एक्सिडेंट में शामिल लोगों का पर्दाफाश करने में जुट जाएगा। इधर अनुपमा बरखा की बातों में आकर वनराज से नफरत करना शुरू कर देगी।

लेकिन इन सब के बीच वनराज अनुपमा को समझाने की कोशिश करेगा। लेकिन अनुज के कोमा में चले जाने के कारण अनुपमा को लगने लगता है कि वनराज ने हीउ अनुज की जान लेने की कोशिश की थी। ऐसे में उसे बरखा की बाते सच लगने लग जाएंगी।

आएगा कुछ दिनों का लीप
शो में कुछ दिनों का लीप भी दिखाया जाएगा। लीप के बाद अनुज की हालत अभी भी खराब है, जबकि वनराज वॉकर के साथ चलना शुरू कर देता है।

वह अनुज के आईसीयू रूम में रुकता है। काव्या का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि इस कमरे में समय रुक गया है। वनराज कहता है कि मरीज के परिवार को काफी परेशानी होती है।

अनुपमा उसे गुस्से भरी नजर से देखती है। काव्या सोचती है कि वी बार-बार कहता है कि उसे कुछ भी याद नहीं है और अनुपमा सच्चाई के सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter