मुंबई : शो “अनुपमा” जो हर किसी के दिल पर छाया हुआ हैं जहा सीरियल की कहने में जबरदस्त ड्रामा नज़र आ रहा हैं कुछ लोगो को ये सब देख काफी मजा आ रहा हैं वही पाखी के इस नेगेटिव किरदार को कुछ लोग गलत भी बता रहे हैं।
पाखी अपनी माँ से ऐसे बात करेगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा लेकिन पाखी की बदतमीजी देख जहा शाह परिवार को उसे समझाना चाहिए था लेकिन उन्होंने उस का ही साथ दिया और सब ने मिल के अनुपमा का खूब अपमान किया।

अबतक : कहानी में हमने देखा कि कैसे अनुज ने अनुपमा के लिए एक स्टैंड लिया, जहां वह और वनराज आमने-सामने थे और कैसे उन्होंने पाखी को कपाड़िया के घर न आने की चेतावनी दी और फिर अंत में दोनों परिवार में शांति बनाए रखने के लिए अनुपमा ने शाह हाउस नहीं आने का फैसला किया

आने वाले एपिसोड में : अनुपमा भारी मन से शाह के घर से निकलेगी जहाँ वह किंजल से कहेगी कि भले ही वह शाह के घर नहीं आएगी, लेकिन वह अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करेगी और अनुपमा ने काव्या को धन्यवाद भी दिया
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुज ने बापूजी को बताया “भीष्म पितामह”
अनुपमा के साथ जो हो रहा है, उसके लिए अनुज बापूजी को दोष देंगे। वह उन हे बताता है कि जब भी अनुपमा मुसीबत में थी, जहां उसके बच्चों, वनराज, या बा ने उसका अपमान किया था,
तो आप हमेशा से चुप रहे और हमेशा उसे अकेला छोड़ दिया और इसलिए उसने फैसला किया कि अब से अनुपमा शाह के घर में फिर से कदम नहीं रखेगी
बापूजी अपनी गलती स्वीकार करते हैं और अनुज से कहते हैं कि उनका निर्णय सही है और सजा के रूप में वह इसके हकदार हैं और अनुपमा को शाह के घर नहीं आना चाहिए।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
राखी दावे की आँखों से भी झलके आंसू
शो में अगर कोई सबसे जोरदार एक्टिंग करने वाला किरदार हैं तो वह हैं राखी दावे
जो हमेशा से ही शाह परिवार में लड़ाई करने के लिए तैयार रहती हैं और राखी को शाह फॅमिली का तमाशा तो बहुत ही प्रिये हैं।
लेकिन जब पाखी ने अनुपमा को इतना गलत कहा और पुरे शाह परिवार ने अनुपमा का साथ छोड़ दिया तब ये सब देख राखी भी इमोशनल होगई और उनकी आँखों से भी आंसू झलक गए।
ये शख़्स लेगा अनुपमा के अपमान का बदला
अनुज से पहले भी अनुपमा का हमेशा से साथ देना वाला उसका छोटा लड़का “समर” शो में वापस आ रहा हैं और वो अपनी माँ के इस अपमान का बदला लेगा वो वनराज का कैफ़े / होटल जो उसकी डांस क्लास के अंदर हैं उसको बंद करवा देगा बा से लेकर पाखी को भी जमकर सुनाएगा।
आप को बता दे की समर शाह बनकर “सागर पारेख” ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने सेट पर पहुंचने के बाद एक्टर गौरव खन्ना संग फोटोज भी इंटरनेट पर पोस्ट की हैं गौरव खन्ना संग इस फोटो को साझा करते हुए सागर पारेख ने लिखा, “मुस्कान…।