शो में इस शख्स की होगी मौत : अनुपमा की जिंदगी में फिरसे आएगा तूफ़ान , कहानी लेगी ऐसा यू टर्न !

मुंबई : टीवी दुनिया का सुपरहिट सीरियल “अनुपमा” में ट्विस्ट ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहे है जहाँ हर रोज कहानी में कुछ न कुछ ऐसा दिखाया जा रहा है , जिस वजह से शो और भी ज्यादा मजेदार होता नज़र आ रहा है,हालांकि मेकर्स ने शो में एक ऐसा टर्न ला दिया है , जिस वजह से सीरियल बहुत दिलचसप बन गया है साथ ही TRP लिस्ट पर भी अपना कब्ज़ा बनाया हुआ है।

माया की कहानी सुन सब लोग हुए इमोशनल !
सीरियल में आप को देखने को मिलेगा कि माया के अतीत की दर्द भरी कहानी सुनने के बाद पूरा परिवार इमोशनल हो जाता है वही अंकुश भी उससे माफी मांगता है। अनुपमा और अनुज माया के संघर्ष की सराहना करते ही हैं, वही किंजल और काव्या कहते हैं कि वह उनके लिए एक इंस्पिरेशन बन चुकी है।

लीला ने ली अपनी सारी बद्दुआ वापस
दूसरी तरफ लीला को अपनी सारी गलतियों का अहसास होता है फिर वो अनुपमा के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद देती, और बोलती है की मेरी दुआ है कि तुझे मेरी कोई भी बद्दुआ न लगे। में भगवन से प्रार्थना
करूंगी कि तेरी बेटी हमेशा तेरे साथ रहे।

Banner Ad

वनराज ने लगाई तोषु की फटकार
शो में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है जहा आप को देखने को मिलेगा की पारितोष ने एक बार फिर अपने ही घरवालों को धोखा दे दिया है , साथ ही वो शाह परिवार को नर्क तक कह देता है, जिसको सुनकर वनराज बेहद नाराज़ हो जाता है और बोलता है की , “तू मर क्यों नहीं गया, मर गया होता तो मुझे इतना गम नहीं होता।”

वनराज तोषू की गलती को लेकर बापूजी और किंजल से माफी मांगता है। तभी तोषु फिर से घर छोड़ कर कही चला जाता है , जहा रस्ते में पारितोष की तबीयत बिगड़ जाती है। ‘शो’ के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, पारितोष को आईसीयू में भर्ती कराया जाएगा जहा वो जिंदगी और मौत के बेच जंग लड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

अनुपमा की जिंदगी में फिरसे आएगा तूफ़ान
कपाडिया हाउस में पहले ही छोटी अनु और माया को लेकर इतनी टेंशन चल रही है , जहां अनुपमा इन सब चीज़ों के बेच वैसे ही परेशान नज़र आ रही है और अब पारितोष की ऐसी हालत होने के बाद अनुपमा और भी ज्यादा तनाव में आने वाली है जहां उसको यह समझ नहीं आएगा की घर पर छोटी को देखो या अपने बेटे को इस हाल में छोड़ दो. अब देखना और दिलचस्प होगा की कहानी किस तरीके से बदलने वाली है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

शो में इस शख्स की होगी मौत
शो में आने वाले एक दर्दनाक ट्विस्ट को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट दुनिया में चर्चा बनी हुई है .मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा शो में पारितोष की जान जाने वाली है. शो में देखने को मिलेगा की पारितोष की पहले तबीयत बिगड़ेगी फिर मौत होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

कहानी में एक मोड़ ये भी देखने को मिलेगा की अनुज अनुपमा से इस वक़्त छोटे के पास रहने को बोलेगा , लेकिन अनुपमा फिरसे शाह हाउस परिवार के पास चली जाती है जिस वजह से अनुज अनुपमा के बेच फिरसे लड़ाई होने वाली है रिपोर्ट्स की माने तो माया इस मौके का फ़ायदा उठाने वाली है , अब शो में कौन कौन से मोड़ आने वाले है यह देखना दिलचसप होगा

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter