मुंबई : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। एक ट्रैक के पूरे होने के तुरंत बाद ही शो ऐसे कई नए ट्विस्ट की तैयारी कर लेते है।
जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट बिल्कुल भी कम न हो। अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा और साथ ही एक किरदार की विदाई हो जाएगी।
ये शॉकिंग ट्विस्ट से हिल जाएगा शो !
‘अनुपमा’ में गणपति उत्सव की धूम के बीच मे किंजल को लेबर पेन शुरू हुआ है । जिसकी झलक हम देख चुके हैं । वनराज और अनुपमा उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉस्पिटल में अपने बच्चे को जन्म देते हुए किंजल की जान चली जाएगी। हालांकि अगर ये सच है तो जाहिर तौर पर ऑडियन्स के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नही होग।
निधि शाह कहेंगी अलविदा
बीते दिनों शो से समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत की शो से विदाई हुई थी । लेकिन अब शो से एक और एक्टर की विदाई होने वाली है।
जी हां, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में किंजल का किरदार निभा रही एक्ट्रेस निधि शाह भी शो को अलविदा कहने की तैयारी कर चुकी हैं। वो भी इस ट्विस्ट के साथ।
अनुपमा की नई दुश्मन की होगी एंट्री !
अगर किंजल की मौत सच में होती हैं तो राखी दावे इस बार तांडव मचाएगी राखी किंजल की मौत का जिम्मेदार शाह परिवार और अनुपमा को बताएगी और उनसे इस बात का बदला भी लेगी
वनराज की तरह राखी भी अनुपमा को किंजल की मौत का जिम्मेदार मानेगी। राखी सबके सामने अनुज और अनुपमा को खूब जलील करने वाली हैं जहा राखी दावा अनुपमा को दादी के उम्र में खुद माँ बनने का ड्रामा करने पर खूब सुनाएगी।
निधी शाह छोड़ रही हैं शो
खबर के मुताबिक निधि शाह ने इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। इसलिए अब शो के मेकर्स ने भी दूसरी किंजल को कास्ट करने की जगह इस किरदार को ही खत्म करने का फैसला लिया है । जिससे निधि की विदाई एक ट्विस्ट की तरह होगी।