टीवी सीरयल ‘अनुपमा’ छोटे पर्दे का टॉप शो है। दर्शक इस शो को बेहद बारीकी से देखते है और इसमें क्या हुआ या क्या नहीं इस बात का भी बेहद ध्यान रखते है। अब शो के फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस किया है जिसका आमतौर पर लोग जल्दी ध्यान नहीं देते है। जिससे यह पता चलता है कि फैंस इस शो के साथ कितनी गहराई से जुड़े हुआ हैं।
1.किंजल की साड़ी को फैंस ने किया नोटिस
सोशल मीडिया पर शो का हर एक सीन खूब चर्चा में रहता है. हाल ही में शो के फैंस ने मेकर्स की एक गलती को ढूंढ निकाला है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
बता दें कि एक सीन के दौरान किंजल ने सिल्वर लीफ मोटिफ्स वाली नीली साड़ी पहने नजर आईं है और फैंस को यह बात तुरंत पता चल गई कि अनुपमा ने भी एक बार वही साड़ी पहनी थी।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
2.फैंस ने ढूढ़ निकाली एक और गलती
इतना ही नहीं, फैंस ने एक और बड़ी गलती को भी पकड़ लिया है। शो के एक सीन में वनराज को कार चलाते हुए दिखाया गया है। लेकिन वनराज मौजूदा ट्रैक में वॉकर के सहारे चल रहे है क्योंकि वह एक्सीडेंट की चोट से उबर रहा है। तो ऐसे में वह कैसे गाड़ी चला रहा है फैंस सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।
V is still limping and using a walking aid. How can he drive a pregnant lady to hospital 🥺 Samar doesn't have a driving licence?? #Anupamaa pic.twitter.com/IqnyaXPZmb
— 𝙽𝚒𝚗𝚓🐾 (@OneHappyInsaan) August 27, 2022
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के लिए अनुज ने शाह परिवार को किया इन्वाइट, लीला को हुई इस बात की चिंता
शो में आएगा ये शॉकिंग ट्विस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में किंजल का किरदार निभा रही एक्ट्रेस निधि शाह भी शो को अलविदा कहने की तैयारी कर चुकी हैं। वो भी एक ट्विस्ट के साथ। ‘अनुपमा’ में गणपति उत्सव की धूम के बीच मे किंजल को लेबर पेन शुरू होगा।
जिसके बाद वनराज और अनुपमा उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर गए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो हॉस्पिटल में अपने बच्चे को जन्म देते हुए किंजल की जान चली जाएगी। ऑडियन्स के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नही होग।