सुकून : अनु की बाँहों में आया अनुज , इधर राठौर पर चप्पल से वार करेगी अनुपमा !

मुंबई : टीवी का ब्लॉकबस्टर हिट शो “अनुपमा” इन दिनों जबरदस्त सस्पेंस से गुजर रहा है जहा कहानी में एक के बाद एक जबरदस्त टर्न देखने को मिल रहे है

वर्तमान में हमने देखा की कैसे अनुज अपनी अनुपमा के लिए अकेला ही  समर के केस को लड़ता है , वही  समर की मौसी यानी  देविका भी अनुपमा का साथ देने को आती है.

अनुपमा की बाँहों में आया अनुज : अब तक दर्शको को ये ही देखने को मिल रहा था की समर के जाने के बाद अनुपमा अनुज को गलत समझ कर उस से दूरियां बड़ा रही है जिस वजह से फैंस शो के मेकर्स से बेहद नाराज़ थे लेकिन अब लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा चाय की टपरी पर बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_tvshow1 (@anupamaa_tvshow1)

साथ ही वो दोनों एक दूसरे से अपने मन की बात करते हैं।अनुपमा बोलती है कि मेरे बेटे को इन्साफ मिल जाएगा तो मुझे भी सुकून मिल जाएगा, अनुज कहता है कि समर को इन्साफ भी मिलेगा और तुम्हें सुकून भी।

अनुपमा पर गलत आरोप लगाएगा राठौर : अनुज अनुपमा के हाथ को पकड़ लेता है,पर इस ही बेच राठौर आ जाता है और दोनों पर गलत आरोप लगाता है। वो कहता है कि बेटे को मरे ज्यादा समय भी नहीं हुआ, और मां का रोमांस शुरू होगया है.

केस को अपने हिसाब से फिक्स करेगा राठौर : आगे सुरेश राठौर बोलता है कि अब मेरा बेटा रिहा हो जाएगा और हम इस केस को जीतने वाले है,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

राठौर पर चप्पल से वार करेगी अनुपमा : इस पर अनुपमा एक पैर की चप्पल निकाल कर राठौर पर फेंक कर मारती है और कहती है कि अगर कोर्ट में कल कुछ भी किया तो वहीं गिरा-गिरा कर मारूंगी। अनुज अनुपमा को सहरा देता है इतने में राठौर वहा से चला जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा की कहानी किस और टर्न लेती है.

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter