Datia news : दतिया। बाइक सवार लुटेरों द्वारा शहर में लगातार घटना घटित की जा रही है। मंगलवार दोपहर बस स्टैंड के पास एक बुर्जुग से अपाचे बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर ले भागे। बैग में 14 हजार की राशि थी। पीड़ित ने घटना के संबंध में सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया है।
वहीं लूट की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इससे पहले भी शहर में लूट की घटना जुलाई माह में हो चुकी है। जिनमें गत 13 जुलाई को सर्किट हाउस के पास शिक्षिका के हाथ से स्कूटी सवार बदमाश पर्स छीनकर भाग निकले थे।
वहीं पीएनबी बैंक के पास पेंशन राशि निकालकर घर जा रही वृद्धा के हाथ से युवक रुपये छीनकर ले भागा था। एक अन्य घटना में बैंक में किसान के थैले से एक लाख 70 हजार की राशि वहां लाइन में खड़े बदमाश पार कर ले गए थे।
अपाचे सवारों ने की लूटपाट : पुलिस के अनुसार उनाव रोड निवासी नगर पालिका में कर्मचारी रह चुके हरिराम अहिरवार पहली तारीख को एसबीआई बैंक से अपनी पेंशन निकाल वापिस घर लौटकर आ रहे थे।
इसी बीच रास्ते में बस स्टैंड के पास राय बस सर्विस के आफिस के सामने अपाचे सवार दो बदमाशों ने हरिराम के हाथ से बैग छीना और भाग निकले। इस घटना को लेकर हरिराम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन तब तक वह भाग चुके थे। बताया जाता है कि घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में आवेदन दिया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की फुटेज खंगाली। जिसमें कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।