जैन तीर्थस्थल सोनागिर मंदिर में हथियारबंद बदमाशों ने डाली डकैती : सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दानपेटी से ले उड़े रुपये

Datia News : दतिया। प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल सोनगिर पहाड़ पर बने भगवान चंद्रप्रभु के मंदिर क्रमांक 57 में हथियार बंद अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि मंदिर की दानपेटी तोड़कर उसमें से करीब दो लाख की दानराशि लूट ले गए। बदमाशों ने इस दौरान मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड सैनिक आनंद कुमार एवं सुरक्षा गार्ड हरिमोहन पर भी हमलाकर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी राजेश चावल सोनागिर पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी अमन सिंह राठाैड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का मुआयना किया।

मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु ने दी पुलिस को सूचना : घटना के बारे में जानकारी सुबह 6.30 बजे मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक आगरा निवासी दर्शनार्थी विनोद कुमार को तब लगी जब उसने वहां गंभीर रूप से घायल अवस्था में सुरक्षा गार्ड और सैनिक को पड़े देखा। उन दोनों ने किसी तरह घटना के बारे में दर्शन करने आए विनोद को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद उक्त दर्शनार्थी ने घटना के संबंध में तत्काल सूचना मंदिर कमेटी और पुलिस तक पहुंचाई। मौके पर पहुंचे मंदिर कमेटी के सदस्य और पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

Banner Ad

बदमाशों पर 30 हजार का इनाम घोषित : घटना स्थल पर एडीजीपी चम्बल जोन राजेश चावला, दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस घटना में अज्ञात लुटेरे सिर्फ दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी राशि ही ले जा सके। जबकि मंदिर में आभूषण और छत्र, चबर बगैरह सभी सुरक्षित हैं । उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। साथ ही आरोपितों पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। जल्द ही लुटेरे पकड़ में आ जाएंगे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अज्ञात लुटेरे घटना के बाद मंदिर के पास लगे सीसीटीवी का बाक्स तोड़कर उसमें से डीवीआर भी खींच ले गए हैं। जिसके कारण लुटेरों तक पहुंचने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। घटना के संबंध में थाना सिनावल में अपराध क्र. 76/22 धारा 395 आईपीसी के तहत मामला क़ायम किया गया है।

पूर्वमंत्री प्रदीप जैन भी मौके पर पहुंचे : सोनागिर में डकैती की घटना घटित होने की खबर लगते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मौके पर जाकर मुआयना किया। साथ ही दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं एडीशनल एसपी मौर्य से इस संबंध में बात की। प्रदीप जैन आदित्य ने कहाकि यदि घटना का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो जैन समाज आंदोलन करेगा। घटना के संबंध में संदीप जैन, प्रबंधक, श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षैत्र सोनागिर कमेटी दतिया ने बताया कि बदमाश भगवान चंद्रप्रभु के प्रतिमा के सामने रखी दो कांच की गुल्लकों को तोड़कर उससे दान राशि ले गए हैं। जो करीब डेढ़ से दो लाख होगी। उन्होंने बताया कि मंदिर का बाकी सामान और आभूषण, छत्र आदि सुरक्षित हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter