चुनाव आते ही उप्र के मंत्रियों का शुरू हुआ जमावड़ा : डिप्टी सीएम पाठक ने लिया प्रबुद्धजन सम्मेलन, आयुष मंत्री पहुंचे बसई

Datia news : दतिया। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पड़ौसी राज्य उप्र के मंत्रियों का आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में डेरा जमने लगा है। चूंकि दतिया जिले से उप्र के झांसी की सीमाएं सटी हुई हैं। अक्सर वहां की भाजपा सरकार के मंत्रियों का पीतांबरा पीठ आना लगा रहता है।

ऐसे में अब जबकि विधानसभा चुनाव सिर पर है, भाजपा आलाकमान इन्हीं मंत्रियों को पड़ौसी जिलों की कमान सौंपने लगा है। जिसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि उप्र के मंत्री कार्यकर्ताओं को आसानी से साध सकेंगे।

क्योंकि एक तरफ जहां वह निष्पक्ष तरीके से हर विधानसभा सीट की स्थिति का आंकलन करेंगे, वहीं उनकी बात को पार्टी का कार्यकर्ता बिना कोई नाराजगी के तबज्जो भी देगा।

Banner Ad

इसीके चलते दतिया विधानसभा में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में उप्र के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र दयालु रविवार को यहां पहुंचे।

उप्र के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को दतिया के उनाव रोड स्थित निजी कालेज में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान कहाकि मप्र के चुनाव कोई आम चुनाव नहीं हैं। यह चुनाव देश की राजनीति का भविष्य तय करेंगे। ऐसे में सभी वर्ग के प्रबुद्धजन का दायित्व भी अहम हो जाता है।

इसीलिए भाजपा ने प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया है। सम्मेलन में गृृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, उप्र के आयुष खाद्य सुरक्षा मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने संबोधन में उप्र के उपमुख्यमंत्री पाठक ने सभी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से भाजपा के सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही मप्र में पार्टी द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का ब्यौरा रखा। गृहमंत्री डा.मिश्रा ने दतिया जिले सहित प्रदेश के विकास को लेकर किए गए कामकाज का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने कहाकि 15 वर्षों में दतिया की तस्वीर और तकदीर बदली बदली नजर आने लगी है।

यह सिलसिला आगे भी जारी रहे, इसके लिए प्रबुद्धजन का सहयोग जरुरी है। सम्मेलन में शामिल होने के बाद उप्र के उपमुख्यमंत्री पाठक झांसी के लिए रवाना हो गए।

आयुष मंत्री भी पहुंचे बसई : उप्र सरकार के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व दतिया प्रभारी डा.दयाशंकर मिश्र दयालु बसई भी पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा की कामकाजी बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहाकि सभी एलर्ट हो जाएं। चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए कमर कस लें।

जिनके पास जो भी दायित्व है वह उसे पूरा कड़ी मेहनत व पूर्ण ईमानदारी से करें। घर-घर जाकर सभी से संपर्क कर भाजपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों को बताएं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter