बाजार में सैंपलिंग शुरू होते ही दुकानों के शटर बंद कर भागे दुकानदार, जांच टीम ने दो दर्जन दुकानों से लिए नमूने

Datia News : दतिया ।  खाद्यान्न सामग्री में कोई मिलावट न हो और लोगों को बिना मिलावट खाद्य सामग्री मिले, इसी उद्देश्य के साथ शासन द्वारा जांच टीमें बनाकर समय-समय पर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लेकिन जांच टीम आने की भनक लगते ही सेवढ़ा में किराना व्यापारियों व मिष्ठान भंडार संचालकों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर डाल दिए। टीम को इस दौरान अधिकांश दुकानें बंद मिली।

मंगलवार दोपहर दतिया से खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेने के लिए सेवढ़ा पहुंचे थे। जांच टीम द्वारा की सैंपलिंग की कार्रवाई किए जाने की खबर बाजार मेें जैसे ही फैली वैसे ही नगर के किराना व्यापारी, मिष्ठान भंडारों के संचालक अपनी दुकानों में ताले डालकर निकल गए।

कई दुकानदार जांच टीम की रेकी करते नजर आए। जांच टीम द्वारा सेवड़ा नगर में मिष्ठान भंडार, डेयरी व किराना दुकानों पर औचक कार्रवाई करते हुए 27 प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए गए।

Banner Ad

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजोरिया मौके पर मौजूद रहे। वहीं टीम के साथ आनंद शर्मा, मोबाइल लैब टेक्नीशियन संजीव गुप्ता भी साथ रहे।

2 दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों के लिए गए सैंपल

इस दौरान जांच टीम द्वारा बाजार में घूमकर करीब 27 प्रतिष्ठानों के सैंपल लिए गए। जिनमें मुख्य रुप से यादव दूध डेयरी, किशोर मिष्ठान भंडार, अग्रवाल मिष्ठान, जैन स्वीट, प्रवीण किराना स्टोर समेत दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों के सैंपल लिए गए।

इन सभी सैंपलों को जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की गई। खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए आगे भी सैंपलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter