राशन सामग्री उतार रहे ट्रक के जाते ही भरभराकर गिर पड़ी कंट्रोल, गरीबों का सैकडों क्विंटल राशन मलबे में दबा

Datia News : दतिया । बसई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरधुवां में स्थित सोसाइटी उचित मूल्य दुकान रविवार दोपहर 3.30 बजे अचानक भरभरा कर ढह गई। आसपास के लोगों ने भरभराने की आवाज सुनाई दी तो जाकर देखा तो कंट्रोल की दुकान पूरी तरह ढही पड़ी थी। यह कंट्रोल वर्ष 1985 में बनाई गई थी। कंट्रोल की दुकान ढहने से उसके मलबे में वहां रखा सैकडों क्विंटल राशन उसी में दब गया। गनीमत रही िक जब यह हादसा हुआ, उस समय दुकान में कोई नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे के कुछ देर पहले ही दुकान में राशन रखा जा रहा था। एक ट्रक राशन सामग्री कंट्रोल में वितरण के लिए उतरवाकर रखी गई थी।

कई बार प्रशासन को चेताया गया था कि यदि समय रहते इस कंट्रोल का मेंटीनेंस नहीं कराया गया तो उसका खामियाजा राशन लेने वाले लोगों को भुगतना पड़ सकता है। रोज इस दुकान की छत से सीमेंट की परत टूटकर गिरती थी। बावजूद इसके दुकान की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक अगर हादसे के समय राशन वितरण किया जा रहा होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

बरधुवां निवासी बलराम दुबे ने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। 10 मिनिट पहले ही राशन का ट्रक खाली होकर यहां से गया था। जिसके बाद हादसा घटित हो गया। वहीं अशोक केवट ने बताया कि हमें अचानक भरभराने की आवाज सुनाई दी तो हमने सोचा पता नहीं क्या हुआ, देखा तो कंट्रोल दुकान ढही पड़ी थी। दशरन सिंह लोधी सरपंच प्रतिनिधि बरधुवां ने इस मामले में बताया कि संबंधित विभाग ने प्रस्ताव नहीं पहुंचाया। यदि पहुंचाया होता तो पंचायत की बैठक में विचार होता।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter