रहस्य की राख : सड़क किनारे अधजली हालत में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या पर उलझी जांच

Datia news : दतिया। बिसौर पंचायत के पास गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे अधजली हालत में एक महिला का शव देखा। खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनीत तिवारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि शव सड़क से लगभग आधा किलोमीटर दूर पड़ा हुआ था। शव इतनी बुरी तरह जला हुआ था कि उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया।

पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर महिला इस सुनसान जगह तक कैसे पहुंची और उसकी मौत किन हालातों में हुई। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है और हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और समय पर स्थिति साफ हो सकेगी। वहीं, शिनाख्त न होने से जांच की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

पुरानी घटनाओं से उठे सवाल : दतिया में महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कोई नई बात नहीं है। बीते महीनों में भी शहर और आसपास के इलाकों से इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

कुछ समय पहले ग्वालियर रोड पर एक युवती का शव झाड़ियों में मिला था, जिसकी गुत्थी लंबे समय तक नहीं सुलझ सकी। वहीं सेवढ़ा क्षेत्र में भी संदिग्ध हालत में महिला की लाश बरामद हुई थी।

इन घटनाओं के बाद अब बिसौर पंचायत के निकट मिला अधजला शव पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

जांच के घेरे में कई पहलू : पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना, तीनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि जिस तरह से शव अधजली हालत में बरामद हुआ है, उसने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter