Datia news : दतिया। भांडेर के गोंदन थाने में एएसआई प्रमोद पावन के सुसाइड केस के बाद से लगातार इस क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। रविवार को भांडेर से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया गोंदन थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे थाना परिसर का भ्रमण किया। साथ ही परिसर स्थित उस आवास को भी बाहर से देखा जहां एएसआई प्रमोद पावन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
उन्होंने घटना के बारे में थाने के स्टाफ से भी जानकारी ली। रेत और जुए से जुड़े इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात बरैया ने कही है।
भांडेर अनुभाग अंतर्गत आने वाले थाना गोंदन के सरकारी आवास में एएसआई प्रमोद पावन द्वारा 21-22 जुलाई की रात फांसी लगा ली गई थी। इस घटना के बाद शनिवार को क्षेत्रीय विधायक फूलसिंह बरैया ने थाना गोंदन पहुंचे।
उन्होंने इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा से ली। साथ ही उस कमरे का भी बाहर से निरीक्षण भी किया जिसमें प्रमोद पावन ने निवर्तमान थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली थी।
बताया जाता है कि इस दौरान विधायक बरैया ने वहां पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों से भी चर्चा की। जिसमें उन्हें बताया गया कि पूर्व थाना प्रभारी भदौरिया का व्यवहार अपने अधीनस्थों के प्रति असहयोगात्मक रहा है। साथ ही उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि यह पूरा घटनाक्रम रेत और जुए के इर्दगिर्द घूम रहा है।
इस दौरान विधायक फूलसिंह बरैया ने कहाकि एएसआई प्रमोद पावन के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह मुद्दा विधानसभा में गूंजेगा। इसीलिए मेरे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने कहाकि प्रदेश में भाजपा के शासन काल में थाना प्रभारियों द्वारा अपने ही कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और कर्मचारी आत्महत्या कर रहे है, यह बड़ी शर्मनाक बात है।
संभावना है कि आज से शुरू होने जा रहे वर्षाकालीन विधानसभा सत्र में भांडेर सहित दतिया जिले में व्याप्त जुए और रेत माफियाओं के फैले जाल और इन्हें संरक्षण देने वाली पुलिस व्यवस्था का मुद्दा एएसआई प्रमोद पावन की मौत के बहाने गूंज सकता है। इधर दतिया पुलिस भी मामले की जांच को लेकर लगातार साक्ष्य जुटा रही है।
मृतक एएसआई के मोबाइल की सीडीआर ली गई है। ताकि काेल डिटेल आदि की जानकारी भी सामने आ सके। मामले की जांच अजाक डीएसपी गर्ग कर रहे हैं।


