Datia News : दतिया। रिश्वत लेने के कथित मामले में इंदरगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई महावीर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार 12 मार्च को इंटरनेट मीडिया में कार्यवाहक सउनि महावीर शर्मा थाना इंदरगढ़ का तीन अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दतिया निवासी एडवोकेट शिवनारायण शर्मा के निवास के बाहर वर्दी में रुपये गिनने का वीडियो वायरल हुआ था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सउनि महावीर शर्मा पर घरेलू हिंसा के प्रकरण में एडवोकेट शिवनारायण शर्मा से रिश्वत के रुपये प्राप्त कर गिनने के जब आरोप लगे तो वायरल वीडियो में कार्यवाहक सउनि महावीर शर्मा का उक्त कृत्य प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण को प्रदर्शित करने के साथ आमजनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। एसडीओपी बड़ौनी दीपक नायक को इस मामले की जांच किए जाने के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने निर्देशत दिए हैं।
इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एएसआई शर्मा दतिया में एडवोकेट शिवनाराण शर्मा के मकान के बाहर नोट गिनते दिख रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने वह नोट अपने जेब में रख लिए।
इस दौरान वीडियो में उनके साथ तीन अन्य पुलिस कर्मी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में एएसआई महावीर शर्मा के पुलिस वर्दी में ड्यूटी के दौरान इस तरह रुपये गिनने के वीडियो को संदिग्ध मानते हुए उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा
शनिवार 12 मार्च को एएसआई का रुपये गिनने वाला वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला जब जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो महकमा हरकत में आया।
इसके बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित एएसआई को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं इस मामले की पूरी जांच एसडीओपी बडौनी को सौंप दी गई। एएसआई की इस हरकत को विभाग की छवि धूमिल करने वाला कृत्य मानते हुए संदिग्ध आचरण की श्रेणी में माना गया।
इस मामले में निलंबित एएसआई महावीर शर्मा से जब उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि वह तो एडवोकेट शिवनारायण शर्मा के यहां जमानत भरवाने के लिए गया था। एएसआई के मुताबिक जिस समय वह शिवनारायण के निवास के बाहर थे, उसी दौरान उनके एक रिश्तेदार का फोन आया।
जिसने उनसे पूछा कि कुछ रुपये पड़े हैं। रिश्तेदार के लिए ही वह रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान बनाया गया वीडियो वायरल कर दिया गया। इधर एएसआई पर आरोप है कि उन्होंने दहेज एक्ट के मामले में आरोपित शिवनारायण शर्मा से 4 हजार रुपये की रिश्वत ली, और रुपये लेने के बाद वह उनके निवास के बाहर नोट गिनने लगे। फिर उन्हें जेब में रख लिया।
यह है मामले की असली वजह
इंदरगढ़ थाने में दतिया के बक्सी नगर कालौनी स्टेशन के पास रहने वाले शिवनारायण शर्मा की बहू शिवानी पाठक हाल निवासी वार्ड क्रमांक 5 भांडेर रोड इंदरगढ़ ने दहेज एक्ट और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था।
जिसमें शिवानी ने अपने पति नवीन, सास ममता, ननद निशा, देवर शुभम् एवं ससुर शिवनारायण शर्मा के विरुद्ध दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताडित करने, मारपीट कर घर से निकाल देने एवं जान से मारने की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया था।
शिवानी के मुताबिक 2021 में उसका विवाह नवीन से हुआ था। जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। इस मामले में इंदरगढ़ थाने में धारा 498ए 323,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसी मामले में एएसआई महावीर शर्मा तीन अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आरोपित शिवनारायण के निवास पर पहुंचे थे। जहां उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा।