Datia News : दतिया। उप्र की युवती को दतिया के होटल में बुलाकर एक युवक ने दुष्कर्म कर दिया। आरोपित ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दतिया बुलाया था। जहां उसने यह हरकत कर दी। युवती को ब्लेकमेल करने के लिए युवक ने उसके अश्लील फोटो भी मोबाइल से खींच लिए और धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता ने इस मामले में कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दतिया के एक निजी होटल में 29 वर्षीय युवती को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लेकमेल करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। इस मामले में ग्वालियर के युवक विवेक शर्मा के विरुद्ध पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक अभी फरार बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार झांसी निवासी एक 29 वर्षीय युवती ने कोतवाली में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्वालियर के सुभाष नगर कालोनी निवासी आरोपित विवेक शर्मा ने उसे प्राइवेट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर दतिया बुलाया था।
जहां उसने एक निजी होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो वह यह फोटो वायरल कर देगा। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घर से बिना बताए नाबालिग हुई लापता : जिगना थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है। ग्राम जनोरी निवासी एक ग्रामीण ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
पिता ने किशोरी को आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश किया। लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।