सुनसान सड़क पर बाइक से गिरकर घायल पड़ी युवती को एएसपी मौर्य अपनी गाड़ी से लेकर पहुंचे अस्पताल

Datia News : दतिया। ग्राम भलका के पास सुनसान सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी मिली बाइक सवार युवती को देख सोमवार दोपहर 3 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उसे वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचे। एएसपी मौर्य रतनगढ़ मंदिर मेले का निरीक्षण कर पंडोखर थाने के आकस्मिक निरीक्षण करने जा रहे थे।

तभी ग्राम भलका के पास सड़क पर कृष्णा पुत्री रामगोपाल राजपूत निवासी बडेरा थाना गोराघाट को घायल अवस्था में पड़ा देख उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और पुलिस कर्मियों की मदद से उसे वाहन में बैठाकर पंडोखर अस्पताल पहुंचे।

जहां डाक्टर द्वारा गम्भीर अवस्था देखते हुए इलाज में असमर्थता जताई गई। जिस पर घायल युवती को गोंदन पुलिस के सहयोग से तत्काल भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जिसका न्यूरोलोजी ग्वालियर में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

घायल युवती व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा इस मदद के लिए एएसपी कमल मौर्य का आभार व्यक्त किया गया। स्वजन ने कहाकि सही समय पर मदद मिल जाने से लड़की को समय पर उपचार मिल सका व उसकी जान बच सकी।

इस कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के की देखरेख में आरक्षक धर्मेंद्र (गनमेन), आरक्षक दीपेंद्र (ड्राइवर ) एवं गोंदन थाना पुलिस का भी योगदान रहा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter