Datia news : दतिया। सेवढ़ा के प्रसिद्ध सनकुआं मेले का भव्य उद्घाटन शुक्रवार शाम विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। मेले का उद्घाटन समारोह शुक्रवार शाम सात बजे होगा। मेले की आयोजक संस्था नगर परिषद की अध्यक्ष आशा गोविंद नागिल ने बताया कि मेला उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक प्रदीप अग्रवाल करेंगे।
यह मेला कार्तिक की पूर्णमासी से प्रारंभ होकर 15 दिन तक चलता है। पूर्णमासी एवं पड़वा को पर्व स्नान का विशेष महत्व होता है। 50 हजार से अधिक लोग यहां धार्मिक यात्रा के साथ मेले का लुत्फ उठाने के लिए आते है।
बता दें कि सेवढ़ा क्षेत्र के विधायक प्रदीप अग्रवाल सनकुआं क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में मेला आयोजन को भव्यता दी गई है। साथ ही सैलानियों को मेले में सभी आवश्यक सुविधाएं मिले, इसे लेकर भी प्रयास किए गए हैं।
मेले के मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले आदि लगकर तैयार हैं। उद्घाटन से पूर्व सनकुआं मेले में को रंग बिरंगी रोशनी से सुसज्जित कर दिया गया है। शुक्रवार को पारंपरिक ध्वज पूजन का कार्यक्रम होगा। तदुपरांत औपचारिक उद्घाटन होगा। मेले के उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही आगामी 15 दिन के इस मेले में सैलानियों के लिए मंचीय कार्यक्रम भी प्रारंभ हो जाएंगे।
15 दिन चलने वाला यह मेला 15 नबम्बर से 30 नबम्बर तक चलेगा। इस दौरान मेले में पत्थर, लकड़ी एवं चादर के बर्तन बक्से, खिलौने एवं सिलबट्टे आदि की दुकानें मुख्य आकर्षण होंगी। मेले में आने वाले लोगों के लिए विशेष तौर पर गिफ्ट आइटम एवं कपड़े की मार्केट भी लगाई गई है।
आतिशबाजी की छटा बनेगी आकर्षण का केंद्र : सीएमओ महिपाल सिंह यादव ने बताया कि मेले का औपचारिक उद्घाटन 15 नबम्बर को शाम 7 बजे से रोशनी आतिशाबाजी के विषोष कार्यक्रम तथा ध्वज पूजन के साथ प्रारंभ होगा।
15 नबम्बर को भजन संध्या का आयोजन मेलामंच पर होगा 16 नबम्बर को दोपहर 12 बजे से मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एवं हरियाणा के पहलवानों का विशेष दंगल आयोजित होगा।
17 नबम्बर को मेला मंच पर शाम 7 बजे से जयसिंह राजा पार्टी लोकगीत गोट, लांगुरिया का कार्यक्रम होगा। 19 नबम्बर को रंगारंग संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा। 21 को लोक नृत्य का एवं 22 से 29 रंगारंग म्यूजिकल नाइट एवं श्रीराम लीला का मंचन होगा। 29 को दीपदान के साथ समापन होगा।