विराट के कहने पर राजीव को पुलिस ने डाला हवालात में, अब साईं लेगी एक बड़ा फैसला..?

मुुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में साईं और विराट के बीच की दूरियां कम नहीं हो पा रही है। इन दोनों का झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं शो में नए किरदार आते जा रहे हैं। लेकिन साईं और विराट एक नहीं हो पा रहे हैं।

कुछ समय पहले ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में राजीव नाम के किरदार की धमाकेदार एंट्री हुई है। जो विराट के होने वाले फूफा के रुप में नजर आएंगे। शो की कहानी में जमकर हंगामा होने वाला है।

इस शो की कहानी में अब तक देखा कि होली खत्म होते ही विराट ट्रांसफर लेने का फैसला करता है। साईं विराट को रोकने की कोशिश करती है। हालांकि विराट किसी की भी बात मानने से इंकार कर देता है। इसी बीच विराट और साईं की जिंदगी में एक नई मुसीबत दस्तक देने वाली है।

विराट फिर तोड़ देगा साईं का दिल : शो की कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि साईं विराट का इलाज करने की कोशिश करेगी। साईं विराट की डॉक्टर बन जाएगी।

हालांकि विराट साईं को इलाज करने के बदले रुपये देगा। विराट की ये हरकत साईं का दिल तोड़ने वाली है। वहीं एक बार फिर विराट साईं पर अपना गुस्सा निकालने वाला है।

राजीव की पिटाई कर देगा विराट : साईं चोरी छिपे राजीव से मिलने जाएगी। विराट भी साईं के पीछे पीछे राजीव के पास पहुंच जाएगा। जहां विराट राजीव के मुंह पर जोरदार तमाचा मारेगा।

इसे पढ़ें : चव्हाण परिवार में आई गुस्से की सुनामी : साईं को घर से बाहर करेगी भवानी..?

विराट पुरानी बातें याद करके राजीव पर भड़क जाएगा। हालांकि साईं विराट को शांत करवाने की कोशिश करेगी। साईं की बात नजरअंदाज करके विराट पुलिस को बुला लेगा। विराट के कहने पर पुलिस राजीव को गिरफ्तार कर लेगी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

राजीव को जेल ले जाएगी पुलिस : पुलिस राजीव को जेल ले जाएगी। यह बात जल्द ही शिवानी को पता चल जाएगी कि राजीव जेल चला गया है। शिवानी बिना देर किए राजीव से मिलने थाने पहुंच जाएगी।

कहानी में यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवानी और राजीव की लव स्टोरी को पूरा करने के लिए साईं अब कौन सा नया कदम उठाएगी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट के ट्रांसफर को लेकर चव्हाण परिवार में आई गुस्से की सुनामी : साईं को घर से बाहर करेगी भवानी..?

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter