मतगणना स्थल पर जबरन घुसने की कोशिश : पुलिस को उठानी पड़ी लाठी, देर रात चली वोटो की गिनती

Datia News : दतिया।  प्रथम चरण में दतिया जनपद पंचायत चुनाव  के लिए 25 जून को डाले वोटों की गिनती का काम 28 जून को शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से उम्मीदवारों एवं मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में शुरू हुआ। मतपेटियों में पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए डाले गए मतों की छटनी के बाद उनकी गिनती की गई। देर रात तक पांच राउंड की गितनी का काम पूरा हो चुका था। प्रथम चरण के मतदान में दतिया जनपद के 131 सरपंच, 147 पंच, 25 जनपद सदस्य और 5 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए थे।

मतगणना स्थल पर पूरे समय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, निर्वाचन प्रेक्षक विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश भार्गव एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई मतगणना कार्य पर सतत निगरानी करते रहे। कुछ पंचायतों की मतपेटी में वोटों की गिनती के दौरान हल्का विरोधाभास होने की िस्थति आने पर संबंधितों को संतुष्ट भी किया गया।

मतगणना स्थल पर सुबह से उम्मीदवारों और मतगणना अभिकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दी। जिसे प्रवेश देने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। भीड़ को अनियंित्रत होता देख पुलिस को व्यवस्था संभालने के लिए लाठी भी उठानी पड़ी। जिसके बाद व्यवस्था संभाल सकी।

Banner Ad

मतपेटी खुलने के साथ ही परिणामों को जानने की उत्सुकता के चलते मतगणना स्थल के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ भी अच्छी खासी रही। जो हर राउंड के बाद अपने पक्ष के प्रत्याशी के नतीजे जानने के लिए उतावले नजर आए।

कोटवारों ने किया हंगामा : निर्वाचन ड्यूटी में लगे कोटवार व सफाई कर्मियों को खाना नहीं मिलने पर वह भड़क गए। उन्होंने कुछ देर के लिए मतगणना स्थल पर बैठकर अपना विरोध भी जताया। उनका कहना था कि सुबह 6 बजे से मतपेटी उठाने रखने में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी।

लेकिन दोपहर 3 बजे तक उन्हें खाना तक नसीब नहीं हुआ। खाना नहीं मिलने से नाराज कोटवारों एकट्ठा हो गए और अपनी नाराजगी जताने लगे। जिसके बाद अधिकारियों ने पहुंचकर उनके लिए खाने की व्यवस्था कराई।

इन प्रत्याशियों ने छुआ जीत का आंकड़ा : विवादों के बीच घिरी रही पंचायत हतलई जहां दोबारा मतदान हुआ वहां कीर्ति मनोज गौतम 144 वोटों से विजयी हुई। उन्होंने रजनी सुरेंद्र परिहार को पराजित किया। ग्राम पंचायत पचोखरा से सरपंच पद पर नरेश रावत,

उदय पटेल भिटी, ग्राम पंचायत ओरीना से निधि परमार, ग्राम विलोनी से विजयराम केवट, सिरोल से रानी साहब सिंह यादव 34 मतों से, पलोथर से प्रीतम वंशकार, कमरारी से कल्लू परिहार, ग्राम पंचायत गंधारी से हरिसिंह केवट 18 वोटों से, नयाखेड़ा से

धर्मेंद्र बाल्मीकि, ग्राम पंचायत रिछार से विजयराम अहिरवार, कुम्हेड़ी से राजकुमारी महीप सिंह गुर्जर 30 वोट, ग्राम पंचायत भदुमरा से हेमलता धनेंद्र पटेल, वाजनी पंचायत से लाखन सिंह यादव 15 वोट, ग्राम बहादुरपुर से बलराम शर्मा 138 वोट,

ग्राम पंचायत रावरी से मोनू यादव 116 वोट, घूघसी से जगभान बंशकार, ग्राम पंचायत चिरुला से बृजेंद्र दुबे 100, गोराघाट से भूल्ली बंशकार 40 वोटो, ग्राम नदाई से राममिलन, बरगांय से वीरसिंह केवट 38 वोटो, जितेंद्र रावत छता, बुहारा से भगवत

दांगी 250 वोट, गोरा पंचायत से राकेश बंशकार 39 वोट, राजापुर से बल्ली 350 वोट, ग्राम हिडोरा से हरिमोहन राजपूत, सिनावाल मिथला धनीराम अहिरवार, ग्राम उपरांय से उधम दांगी, चिरुला से देवेंद्र दुबे, कटीली से पूजा प्रहलाद यादव,

उदगवां से पप्पू अहिरवार 85 वोट, उनाव से किरण वर्मा, वनवास जोहरिया राजकुमारी अरविंद यादव, ग्राम निचरोली से गौरव यादव, डगराकुआं से राजेंद्र जाटव 147 वोट, ग्राम तरगुवां से अर्चना वीरेंद्र कुशवाहा, बिड़ानिया पंचायत से नवल परिहार,

ग्राम सेमई से धर्मेंद्र दांगी सरपंच पद पर विजयी रहे हैं। जिनके जीतने की अधिकृत घोषणा प्रशासन ने अभी नहीं की है। वहीं बीकर जिला पंचायत वार्ड से मानसिंह प्रजापति 600 वोटों से आगे थे। सिनावल वार्ड 4 से इंद्रा धीरू दांगी ने 2 हजार से अधिक वोटो से बढ़त बना रखी थी। बसई वार्ड क्रमांक 1 से जीतू कमरिया 600 वोट से आगे चल रहे थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter