नायब तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, रेत से भरे वाहन को रोकने के दौरान चालक ने दिखाया दुस्साहस

Datia News : दतिया। रेत से भरे ट्रैक्टर के चालक ने रोकने पर वाहन नायब तहसीलदार पर ही चढ़ाने की कोशिश कर डाली। इस दौरान नायब तहसीलदार ने किसी तरह खुद को बचाया। ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर भागने में सफल हो गया। घटना के संबंध में नायब तहसीलदार ने उनाव थाने में शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज न होने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

जानकारी के अनुसा रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने रोकने के प्रयास के दौरान नायब तहसीलदार अजय परसेड़िया पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। इस मामले में नायब तहसीलदार ने उनाव थाने में शिकायत की है। घटना दतिया से महज 15 किलोमीटर दूर उनाव कस्बे की है। यहां ड्यूटी पर जा रहे नायब तहसीलदार पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।

सोमवार की सुबह अजय परसेडिया नायब तहसीलदार दतिया से रोज की तरह उनाव निर्वाचन में लगी ड्यूटी पर जा रहे थे। उनाव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को आता देख नायब तहसीलदार ने उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ने नायब तहसीलदार परसेड़िया पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश कर डाली।

इस दौरान परसेड़िया ने किसी तरह स्वयं को बचाया। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही नायब तहसीलदार परसेड़िया द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई की गई थी।

जिससे बौखलाए रेत माफियाओं द्वारा सोमवार की सुबह लगभग 10.30 बजे उनाव से महज 1 किलोमीटर दूर नायब तहसीलदार की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की जानलेवा कोशिश की गई। घटना को लेकर नायब तहसीलदार द्वारा इस संबंध में लिखित आवेदन उनाव थाने में देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर ने बताया कि नायब तहसीलदार द्वारा अवैध रेत परिवहन के दौरान उनकी गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश किए जाने से संबधित एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter