Datia News : दतिया। एक विवाहिता ने दो बार जान देने की कोशिश की। लेकिन दोनों ही बार घर वालों ने उसे बचा लिया। आखिरकार तीसरी बार उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना ग्राम तिघराकलां की है। मृतका के स्वजन ने पुलिस को बताया कि महिला ने एक बार जहर खाकर और दूसरी बार कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। लेकिन उस समय स्वजन मौजूद थे, जिन्होंने उसे बचा लिया। लेकिन रविवार-सोमवार की रात जब घर के सदस्य सो रहे थे। उसी समय महिला ने घर में लगे पेड़ से फांसी लगा ली।
थाना क्षेत्र भांडेर के ग्राम तिघराकलां में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात एक विवाहिता स्नेहलता लोधी पत्नी अवधेश ने घर के आंगन में खड़े दक्खिनी बबूल के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जिस वक्त उसने यह आत्मघाती कदम उठाया, घर के अन्य सदस्य सो रहे थे।
रात्रि में कोई लघुशंका के लिए उठा तब इस घटना की जानकारी लगी। इसके बाद घटना की जानकारी मृतका के स्वजन द्वारा गांव के चौकीदार पप्पू परिहार और भांडेर पुलिस को दी गई।
पुलिस ने सोमवार सुबह भांडेर में पीएम कराकर शव स्वजन को सौंपा। मामले में सूचनाकर्ता कालका प्रसाद लोधी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर कारणों की विवेचना पुलिस ने आरंभ कर दी है।
मृतका के दो नाबालिग संतान लड़का-लड़की हैं। स्वजन के मुताबिक इससे पूर्व भी मृतका स्नेहलता ने जहर का सेवन कर तथा कुएं में कूदकर दो बार अपनी जान देने का प्रयास किया था। इस दौरान उसे बचा लिया गया था। लेकिन इस तीसरे प्रयास की किसी को भनक भी नहीं लग पाई और उसने जान दे दी।
कंजर डेरा से 80 हजार की शराब जप्त : सिविल लाईन थाना पुलिस ने प्रकाशनगर कंजर डेरा पर दबिश देकर वहां से आरोपित अखिलेश पुत्र इंद्रपाल कंजर, सुनील पुत्र परमा कंजर, रिंकू कंजर, सुरेन्द्र पुत्र दयानंद अहिरवार, विनोद पुत्र काशीराम अहिरवार के कब्जे से देशी शराब कुल 380 लीटर कीमत लगभग 80 हजार रुपये की अवैध रुप से पाई गई। सभी आरोपितों के विरुध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।
दविश के दौरान पुलिस को ऐसे गड्डों में भी शराब बनी मिली। जिनके ऊपर हैंडपंप लगा रखा था। पुलिस ने शराब जप्त कर ली है। इस कार्रवाई में निरीक्षक धवल सिंह चौहान, सउनि सुनील शर्मा, शिवप्रकाश मिश्रा, कामता प्रसाद आदि की भूमिका रही।