Datia News : दतिया। इंदरगढ़ के कृषि मंडी खाद गोदाम पर गत दिवस खाद के इंतजार में परेशान किसानों ने जब खाद से भरा ट्रक आता देखा तो उनके धैर्य का बांध टूट गया। खाद पहले लेने की होड़ में कुछ किसाना दौड़कर ट्रक के ऊपर चढ़ गए और खाद की बोरी लेने का प्रयास करने लगे।
यह सब देखकर गोदाम प्रभारी व अन्य कर्मचारी दौड़कर वहां पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाया कि खाद उतरने के बाद सभी को व्यवस्थित तरीके से बांट दिया जाएगा। समझाइश के बाद किसान मानें और ट्रक से उतरे।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि किसान इतने जोश में थे कि उन्होंने खाद लूटने का मन बना लिया था। इस दौरान खाद की बोरियों की छीनाझपटी भी होने लगी थी। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इंदरगढ़ में खाद के लिए कई दिनों से किसान परेशान उठा रहे हैं। खाद के इंतजार में किसानों की वहां लंबी कतारें लगी हुई है। कुछ किसानों को तो मजबूरी में बाजार की दुकानों से भी खाद खरीदना पड़ा। जो काफी घटिया क्वालिटी का बताया जा रहा है।
िस्थति यह अा गई है कि खाद के इंतजार में किसान अपने घरों से खाना लेकर गोदाम पर आते हैं। ताकि उन्हें नंबर आने पर खाद मिल जाएं। लेकिन अधिकांश को निराश ही लौटना पड़ रहा है।
इंदरगढ़ क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत बताई जा रही। सूत्रों के मुताबिक वहां खाद का स्टाक खत्म होने से कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
वहीं भांडेर कृषि उपज मंडी में डीएपी खाद वितरण व्यवस्था को लेकर शनिवार को एसडीएम इकबाल मोहम्मद, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, टीआई रवींद्र गुर्जर, नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर मौजूद रहे। वहां सुबह 9 बजे से वितरण प्रारंभ हुआ। शुक्रवार को यहां 160 टन डीएपी आया था।