आटो चालक ने नाले में उतराता देखा मासूम का शव : खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े, अभी भी एक लापता

Datia news : दतिया। गांव से निकले बड़े नाले में दो मासूम बालिकाएं डूब गई। इस घटना में एक बालिका का शव उतराता मिल गया, लेकिन उसके साथ गई दूसरी छह वर्षीय मासूम  अभी तक लापता है।

गांव की तरफ आ रहे आटो चालक ने जब वहां नाले में मासूम बालिका का शव उतराता देखा तो इस बात की खबर गांव के लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर दौड़े। जहां शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जिसकी तलाश को लेकर एसडीआरएफ टीम ने मोटरवोट से रेस्क्यू भी चलाया। लेकिन बुधवार शाम तक उसका पता नहीं लग सका था। गुरुवार को फिर से टीम इस क्षेत्र में रेस्क्यू के लिए उतरेगी।

जानकारी के अनुसार ग्राम ग्राम सेंथरी निवासी रज्जन परिहार की नौ वर्षीय बेटी गौरी परिहार अपनी दूर के रिश्ते की बहन छह वर्षीय प्रज्ञा पुत्री दीपक परिहार निवासी ग्राम देलुआ इंदरगढ़ को साथ लेकर गांव में बने खेरापति मंदिर पर दर्शन करने गई थी।

यहां खेलने के दौरान दोनों मासूम गांव से कुदारी-परसौदा गुर्जर रोड पर निकले बड़े नाले की ओर चली गई। जहां अचानक गौरी परिहार गिर पड़ी और उसकी डूबने से मौत हो गई।

घटना की खबर स्वजन को तब लगी जब गांव की ओर आ रहे एक आटो चालक ने नाले में मासूम का शव उतराता हुआ देखा। इस बात की खबर उसने गांव में लोगों को दी।

जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को भी खबर दी गई। जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक मासूम गांव के रज्जन परिहार की बेटी है।

वहीं घटना की खबर मिलते ही मौके पर मृतक के स्वजन भी पहुंचे। जहां पता चला कि मृतक गौरी के साथ उसकी छोटी बहन प्रज्ञा भी थी, जो लापता है।

उसके भी डूबने की आशंका को देखते हुए मौके पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर पुलिस ने रेस्क्यू कराया गया। मौके पर थरेट थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया एवं तहसीलदार दीपक यादव भी मौजूद रहे।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लापता छह वर्षीय प्रज्ञा अपने गांव देलुआ से त्यौहार मनाने नाना साहबसिंह परिहार के यहां सेंथरी आई थी। जो कुछ दिन से गांव में ही थी। घटना वाले दिन दोनों मासूम बालिकाएं खेलते हुए मंदिर तक गई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter