मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज अपनी शादी को लेकर इतना एक्साइटेड है कि उसे हर बात में सिर्फ और सिर्फ अनुपमा ही दिखती है। शादी का यह माहौल शो में रौनक जमाने लगा है . अनुज सुबह 6 बजे दूल्हा बनकर अनुपमा के पास पहुंच गया है। अनुज ने तो अनुपमा के उठने का भी इंतजार नहीं किया है। अनुज को दूल्हा बने देखकर तो अनुपमा के दिल के अरमान भी जाग गए हैं। अनुज और अनुपमा की इन तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है। गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली की लेट्स्ट तस्वीरें देखकर आप भी खुशी के मारे उछल पड़ेंगे।
इधर काव्या पर राखी दबे की बातों का जादू असर करने लगा है। उसकी वनराज से तीखी नोंकझोंक होती है। वह वनराज को उसकी गलतियों का एहसास कराती है। वहीं बा, काव्या की तुलना अनुपमा से करने लगती हैं। वह काव्या से कहती हैं कि वो सारे दिन बस बिस्तर पर पड़ी रहती है।
उसे घर के कामकाज की कोई चिंता ही नहीं है। इस सबके बीच बापूजी शादी के न्यौता रिश्तेदारों को देने के लिए फोन लगाएंगे। रिश्तेदारों का रिएक्शन बापूजी को निराशा में डाल देगा।
शो में अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बापूजी ने तो अनुज और अनुपमा की शादी के कार्ड भी छपवा दिए हैं। हालांकि बा अब भी अनुपमा और अनुज की शादी से खुश नहीं है। बा की कोशिश है कि किसी तरह से भी अनुपमा की शादी रुक जाए।
इधर अनुज भी अपनी बहन मालविका के साथ मिलकर अपनी शादी की तैयारी शुरू करने वाला है। अनुपमा सुबह होते ही सपना देखेगी कि अनुज दुल्हा बनकर उसके घर पहुंच गया है। जहां वह अनुपमा के सामने नाचने लगता है। इसी बीच अनुपमा की नींद टूटेगी और समझ जाएगी वह एक सपना देख रही है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
बा ने किया अनुपमा की शादी में शामिल होने से इंकार : बा वैसे ही अनुपमा की शादी को लेकर नाखुश है। वह बापूजी को रिश्तेदारों को शादी का न्यौता देने के लिए फोन लगाते देखती है तो मुंह बनाती है। बापूजी से सभी रिश्तेदार अनुपमा की दूसरी शादी मेंं आने से साफ इंकार कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें : अनुपमा की शादी के दिन वनराज करेगा सुसाइड !
यह बात सुनकर बा ताना मारती है कि दादा दादी की शादी में आशीर्वाद देने कोई नहीं आता। बापूज बा को समझाते हैं और पूछेंगे कि तुम तो शादी में शामिल होगी। इस पर बा भी मना कर देती है। बापूजी उसे समझाते हैं।
अनुपमा बोली 16 जन्मों के बाद मिला है अनुज का प्यार : इधर अनुपमा और मालविका आपस में बातें करते हैं। जिस पर अनुपमा इमोशनल होकर कहती है कि उसे 16 जन्मों और 16 सोमवार के ब्रत के बाद अनुज का प्यार मिला है। वह उसे संभालकर रखना चाहती है।
उसकी बात सुनकर मालविका भी खुश हो जाती है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेती हैं। वहीं बा की बद्दुआ को याद करके अनुपमा बुरी तरह से घबरा जाएगी। अनुपमा खुद को समझाने की कोशिश करेगी कि बा की बद्दुआ उसकी जिंदगी पर बुरा अरस नहीं डाल सकती।
शादी के बाद शाह हाउस से दूरी की मां ने दी सलाह : अनुपमा की दूसरी शादी की बात सुनकर उसकी मां बहुत खुश हो जाएगी। बापूजी पहला कार्ड देने के लिए अनुपमा की मां के पास पहुंच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : शो में आएंगे यह 5 बड़े ट्विस्ट लेकिन नहीं रुकेगी शादी
अनुपमा को उसकी मां एक चेतावनी देगी। मां कहेगी कि अनुपमा को शादी के बाद शाह परिवार से दूर रहना होगा। वरना शाह परिवार की वजह से उसकी शादी में दरार आ जाएगी। अनुपमा अपनी मां से वादा करेगी कि वो अपनी शादी पर आंच नहीं आने देगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
वनराज को बापूजी ने दी समझाइश : अनुज और मालविका की वजह से वनराज डिप्रेशन में चला जाएगा। वनराज पूरे परिवार के सामने अनुपमा पर भड़क जाएगा। बापूजी वनराज को एक नई शुरूआत करने के लिए कहेंगे।
बापूजी की बात सुनकर वनराज एक नई शुरुआत करने के लिए राजी हो जाएगा। दूसरी तरफ काव्या वनराज को तलाक देने की धमकी देगी। दोनों की नोंकझोंक कहानी में एक नया मोड़ लाने वाली है।
अनुपमा की शादी के दिन वनराज करेगा सुसाइड ! , शो में आएंगे यह 5 बड़े ट्विस्ट लेकिन नहीं रुकेगी शादी