मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “अनुपमा” में अब एक बड़ा मोड़ आने वाला है जहा बहुत सारे ट्विस्ट आपके सामने एक साथ दिखाए जाएंगे फ़िलहाल की स्टोरी दर्शको ज्यादा पसंद नहीं आ रही है इसलिए वो इसमें बदलाव की मांग करते नज़र आ रहे है अब देखना दिलचसप है की मेकर्स कहानी में कौन सा यु टर्न लेकर आते है.
बरखा ने दिया बड़ा धोखा : सीरियल ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा डिंपल बरखा को मैसेज करती है और कपाड़िया हाउस शिफ्ट होने की बात कहती है। लेकिन बरखा इस बात से इंकार कर देती है और शाह हाउस में ही रहने की सलाह देती है।

बा के सामने रोयेगी डिंपल : बरखा का मैसेज पढ़ने के बाद डिंपल तुरंत अपना सुर बदल लेती है और बा के सामने इमोशनल ड्रामा करना शुरू कर देती है। वह बा से कहती है कि मैं और समर अलग रह लेंगे, लेकिन आप इस घर से बहार मत जाना ,
हलाकि समर अपने परिवार से बहुत प्यार करता है वो अकेला नहीं रह सकता बा भी डिंपल की बातों में आकर उसको शाह हाउस में रोक लेती है.
अनुपमा – वनराज करेंगे अनुज की तारीफ : शाह हाउस का ड्रामा ख़तम होने के बाद अनुपमा वापस से अपने घर आती है इस बेच वनराज शाह भी उसको घर तक छोड़ने के लिए साथ में आता है जहा वो बोलता है की अनुज ने माया की इस हालत में देखभाल की यह बहुत बड़ी बात है.
अनुपमा भी कहती है की मेरे अनुज जैसा कोई भी नहीं हो सकता वनराज हल्का सा मुस्कुराता है और वो अनुपमा को खुश देख खुद भी खुश हो जाता है.
अनुज के पैरो में नाक रखड़ेगी माया : ‘अनुपमा’ शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब अनुज को मनाने के लिए माया नई तरकीब लगाती है वो डिंपल के आने की रस्म के लिए सारा काम करती है।
अनुज के मना करने पर भी वह नहीं रुकती। माया आगे अनुज के पैरों में गिर जाती है और कहती है कि आप कहेंगे तो मैं अनुपमा से भी माफी मांग लूंगी। मैं आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगी। अनुज भी माया की हालत पर तरस देखता है.