शाह परिवार को फटकार लगाएगी कांताबेन बा को बोलेगी “बदतमीज औरत” : अनुपमा को तलाक देने को तैयार होगा अनुज ?

 

मुंबई : राजन शाही प्रोडक्शन का हिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिस वजह से अब दर्शको को सीरियल में मनोरंजन का डबल डोज़ देखने को मिलेगा , खैर कहानी अभी इतनी पेचीदा होती जा रही है की फैंस मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है।

पाखी – अधिक में हुई लड़ाई
शो की शुरुवात में ही पाखी शाह हाउस आती और बोलती है की एक प्रॉब्लम है तब सब उस से पूछते है की क्या हुआ और वो बताती है की बरखा ने किस तरह कपाडिया एम्पायर को अपने नाम करने का प्लान बनाया है हर कोई ये बात सुन हैरान हो जाता है की वो लोग इतना सेल्फिश कैसे हो सकते है .

इस ही बीच अधिक वहा आकर बोलता है की पाखी को हर बात में मिर्च मसाला लगाने की आदत है वो बताता है की अनुज अपना सारा काम अनुपमा और अंकुश के नाम कर गए है वही अनुपमा यहाँ नहीं है तो बरखा और अंकुश को ही सब सभालना होगा.

शाह परिवार को फटकार लगाएगी कांताबेन
शो में अब एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा जहा कांताबेन शाह हाउस पहुंच जाती हैं औरसबको बताती है की उन्हें अनुपमा के लिए अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। वह बा पर आरोप लगाती है की अनुपमा और अनुज का सुखी संसार तोड़ने में सबसे बड़ा हाथ उनका है।

यहाँ तक की कांताबेन बा को जमकर फटकार लगते हुए बोलती है की आपसे कोई काम नहीं होता और हर चीज के लिए आप अनुपमा को याद करती हो। कांता लीला को एक पत्थर के सामान बताती हैं और बोलती हैं की,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

“आप वो पत्थर हो, जिसे गले में बांधकर उसकी गृहस्थी डूब गई। बा कांता को तमीज़ से बात करने के लिए बोलती है इस पर वो उनको “बदतमीज औरत” कहती है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

अनुपमा को तलाक देने को तैयार होगा अनुज ?
शो में मनोरंजन का डबल डोज़ जब देखने को मिलेगा कि कांताबेन अनुज को वापस लाने माया के घर मुंबई पहुंच जाती हैं। जहा वो अनुज को माया के घर में देखकर हैरान रह जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

वो अनुज से वापस साथ चलने के लिए बोलती है लेकिन अनुज कांताबेन से कहता है, “आप अपनी बेटी से बोलना कि उसकी जिंदगी में जो अनुज नाम का चैप्टर था वो खत्म हो चुका है।”

अब देखना दिलचसप होगा की क्या सच में अनुज अनुपमा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

अनुपमा में आने वाला है एक बड़ा लीप : मीडिया रिपोर्ट्स में एक बड़ी बात सामने आ रही है की शो में एक बड़ा लीप आने वाला है जहा से कहानी पूरी तरह बदलने वाली है खैर इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्म नहीं किया गया है

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter