दतिया । थाना बड़ौनी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम सहदोरा से शुक्रवार को कच्ची शराब जप्त की गई। इसके साथ गुड़ लहान और शराब बनाने की भट्टी को भी नष्ट किया गया। दो आरोपित के ्खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व आबकारी अधिकारी निधि जैन एवं सहायक आबकारी अधिकारी केएल भगोरा के निर्देशन में शुक्रवार को थाना प्रभारी बड़ौनी रविंद्र शर्मा तथा आबकारी उप निरीक्षक अनिरूद्ध खानवलकर ने संयुक्त टीमों के साथ ग्राम सहदोरा में छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान आरोपित पुष्पेंद्र परमार, ब्रजेन्द्र परमार के घर से 135 लीटर लहान, 25 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब, भट्टी व शराब निर्माण के अन्य उपकरण प्राप्त जप्त करते हुए इस सामग्री को मौके पर नष्ट किया गया। इस सामान का विनष्टीकरण इसलिए किया गया ताकि इनका फिर से उपयोग नहीं किया जा सके। आबकारी विभाग ने कच्ची शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर, आबकारी आरक्षक अवधेश भदौरिया, अशोक शर्मा, विकास पाठक, बडौनी थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, आरक्षक शिवराम गुर्जर, जसवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, रविन्द्र यादव, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिलकांत और महिला आरक्षक प्रमिला की भूमिका रही। गौरतलब है कि जिले भर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी महकमा पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रहा है। इस अभियान के दौरान अनुभागों से कई लाख की शराब पकड़ी जा चुकी है। साथ ही शराब निर्माण के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।