Datia news : दतिया । गुरुवार को बागेश्वर धाम महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दतिया प्रवास पर पहुंचे ।
जहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीतांबरा पीठ पर कुछ देर तक रुके। इस दौरान उन्होंने पीठ के अन्य मंदिरों पर भी जाकर माथा टेका ।
निजी प्रवास पर पहुंचे थे दतिया : पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह दौरा निजी था। जिसके चलते वह दतिया पहुंचे । यहां उन्होंने स्थानीय नजरबाग के पास स्थित एक भक्त निवास पर कुछ समय विश्राम भी किया।
उसके बाद वह पीतांबरा पीठ पहुंचे। यहां पूजा करने के बाद वह अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
एक झलक पाने को उमड़ी भीड़ : गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपनी कथाओं और सनातन धर्म के बारे में दिए जाने वाले बयानों को लेकर काफी चर्चित हैं।
जिसके चलते उनके आगमन पर हमेशा भारी भक्तों की भीड़ नजर आती है। गुरुवार को भी दतिया में पीतांबरा पीठ पहुंचते ही वहां पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने को काफी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लग गया।
इस दौरान पीठ पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। भक्तों को संभालने के लिए भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी ।