हैलीकाप्टर से दतिया पहुंचे बागेश्वरधाम महाराज : पीतांबरा पीठ पर की पूजा अर्चना, बोले माई का आशीर्वाद लेने आया हूं

Datia news : दतिया। बागेश्वरधाम में 1 मार्च से आठ मार्च तक आयोजित 108 कुंडीय यज्ञ एवं 155 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन को लेकर देवदर्शन को निकले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार दोपहर हैलीकाप्टर से दतिया पहुंचे।

दतिया हवाई पट्टी पर उतरने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीधे पीतांबरा पीठ पहुंचे। जहां उन्होंने संत निवास में कुछ समय बिताया। इसके बाद उन्होंने मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाभारतकालीन पीठ स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने मंदिर स्थित अन्य देवी देवताओं के भी दर्शन किए। अपने अल्प प्रवास के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीब एक घंटा पीठ पर रुके। इस बीच उन्होंने पीतांबरा पीठ पर चल रहे नवचंडी अनुष्ठान में बैठे 11 पंडितों को भी तिलक लगाकर दक्षिणा प्रदान की। बागेश्वर धाम महाराज छतरपुर से सीधे दतिया आए थे। जहां से वह ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

Banner Ad

महाशिवरात्रि पर है विशाल आयोजन : दतिया प्रवास के दौरान बागेश्वरधाम महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि एक मार्च से लेकर आठ मार्च महाशिवरात्रि तक बागेश्वरधाम में विशाल धार्मिक आयोजन व सामूहिक कन्या विवाह समारोह होगा। इस आयोजन के लिए माई का आशीर्वाद लेने वह दतिया में पीठ पर आए थे।

जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने परंपरानुसार समारोह के आमंत्रणपत्र भी माई के दरबार में अर्पित किए। साथ ही पीठ के पुजारी सेवकों को भी समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया।

शास्त्री बोले अब जल्दी आएंगे कृष्णलला : इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहाकि अयोध्या में रामलाल के विराजमान होते ही पूरे देश में रामराज्य की धूम छा गई है।

अब जल्दी ही कृष्णलला भी आने वाले है। उन्होंने कहाकि सनातन धर्म के लिए सभी हिंदूओं को एक होना चाहिए। सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठन व एकता जरुरी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter