बस की सीट के नीचे मावे से भरी बोरियां मिली, मिलावटी होने की आशंका, 400 किलो लावारिस मावे का सामने नहीं आया कोई दावेदार

Datia News : दतिया । त्यौहार नजदीक आते ही नकली मावा आसपास के क्षेत्रों से मिठाई कारोबारियों के पास पहुंचने लगा है। सेवढ़ा क्षेत्र के भगुवारामपुरा बस स्टैंड से सोमवार को 400 किलो मिलावटी मावा बरामद हुआ है।

बस की सीटों के नीचे लावारिस मावे से भरी बोरियां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरामद की। यह मावा झांसी से लहार जा रहा था। अभी दो दिन पहले ही लहार क्षेत्र में रतनपुरा के पास भी भारी मात्रा में मावा पकड़ा जा चुका है। इसके बाद से जिले की सीमा में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है।

लावारिस मावे बस में होने की सूचना जैसे ही खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली। विभाग की टीम भगुवारामपुरा बस स्टैंड पर जा पहुंची। जहां नीरज बस क्रमांक एमपी07 पी 1176 की सीटों के नीचे चार क्विंटल नकली मावा जप्त किया गया।

Banner Ad

 

काफी खोजबीन के बाद भी उसके मालिक का पता नहीं चल सका। जिसको लेकर बस चालक और उसके क्लीनर से पूछतांछ भी की गई। मावे की बोरियों पर गणेश झांसी का टैग लगा हुआ है।

खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर गिरीश राजोरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नीरज बस में बड़ी मात्रा में नकली मावा लाया जा रहा है। जब बस स्टैंड पर पहुंचकर तलाशी ली गई तो सीटों के नीचे से मावे की बोरियां मिली।

जिसका मालिक वहां नजर नहीं आया। बस ड्राइवर शहजाद खान व क्लीनर संजय यादव भी पूछतांछ में यह नहीं बता पाए कि यह मावा किस यात्री का है। मावे का पंचनामा बनाकर जप्ती में लिया गया।

जप्त मावे को कलेक्ट्रेट पहुंचाया गया। जहां 24 घंटे तक किसी दावेदार के न पहुंचने पर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दूध उत्पादकों पर भी नजर रखी जा रही है। बताया जाता है कि प्रथम दृष्टया मावा नकली क्वालिटी का लग रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter