पीतांबर हुई बड़ौनी नगरी : कलश यात्रा में मातृशक्ति का उमड़ा सैलाब, गृहमंत्री ने किया अभिवादन, पुष्पवर्षा व आतिशबाजी से हुआ स्वागत

Datia news : दतिया। दतिया विधायक एवं गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा संरक्षण में बड़ौनी में इस श्रीमद भागवत कथा आयोजन कराया जा रहा है। इसीके उपलक्ष में शनिवार को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं पीले परिधानों में सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती हुई निकली। इस दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का अभिवादन किया।

कलश यात्रा शनिवार शाम चार बजे बड़ोनी दशहरा मैदान से शुरू होकर नगर परिक्रमा कर वापिस दशहरा मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

इस मौके पर मौजूद युवा भाजपा नेता डा.विवेक मिश्रा और डा.सुकर्ण मिश्रा ने भी आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान कथावाचक पंडित रमाकांत व्यास भी कलश यात्रा के दौरान रथ पर सवार होकर निकले। जिनका नगर वासियों ने जगह-जगह तिलक कर और माला पहनकर आशीर्वाद लिया।

Banner Ad

कलश यात्रा के दौरान जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, नपाध्यक्ष दतिया प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, नगर पंचायत बडोनी अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, प्रवीण पाठक, मुकेश बेडर, जिला मंत्री अतुल भरे चौधरी, सतीश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशनलाल अहिरवार, जीतू कमरिया, किरण गुप्ता, सावित्री सूत्रकार आदि मौजूद रहे।

जगह-जगह हुआ स्वागत : कलश यात्रा के दौरान बड़ौनी नगर में सारा माहौल पीतांबर नजर आया। कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं पीले परिधानों में कलश रखकर निकली।

कलश यात्रा नगर में जहां से भी गुजरी वहां उस पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवी पार्षद मुकेश बेड़र ने अपने साथियों के साथ कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। ढोल नगाड़ों के साथ निकली यात्रा में अश्व सवार आकर्षण का केंद्र रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter