मुंबई : स्टार प्लस का सुपर हिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है जहा से कहानी का रुख बदलता हुआ नज़र आएगा , फ़िलहाल शो में इमोशनल स्टोरी को दिखाया जा रहा था लेकिन अब मेकर्स ने यु टर्न ले लिया है और मनोरंजन के तड़के के साथ आगे का ट्रैक शुरू करने का ठाना है.

बरखा रचेगी ये बड़ी साजिश !
सीरियल ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि बरखा और माया अनुज और अनुपमा को वापस से एक ना होने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे है । इतना ही नहीं बरखा अपने पति अंकुश से अनुज और अनुपमा को अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थान पर बुलाने के लिए कहती है।
पर अंकुश उसकी बात नहीं मानता तो बरखा अपने से ही ऑफिस में फोन करके अनुपमा को शाम 4 बजे ऑफिस बुलाती है। और इधर अंकुश, ने अनुज को सुबह 11 बजे ऑफिस आने को कहा होता है।
वनराज को भी सता रहा डर
सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलता है कि सिर्फ बरखा और माया ही नहीं बल्कि वनराज शाह भी अनुज और अनुपमा के मिलन से परेशान है। उसको इस बात की टेंशन है की अनुपमा और अनुज का रिश्ता वापस पहले की तरह ठीक ना हो जाएं.

इस ही बीच काव्या उससे पूछती है कि अनुज वापिस आ रहा है तो वनराज चिल्ला पड़ता है।जहा काव्या भी उसको जामकर ताने मारती है
अंकुश करेगी बरखा का प्लान नाकाम
शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब अंकुश को बरखा की असली हकीकत के बारे में पता चलता है और वो अनुज को बताता है कि मीटिंग आगे बढ़ चुकी है और उसे अब सुबह 11 बजे नहीं बल्कि शाम के 4 बजे ऑफिस आना होगा।इस ही वक़्त अनुपमा का आने का भी तय है .
बरखा को सबक सिखाएगी अनुपमा !
शो में हाई वोल्टेज ड्रामा यही ख़तम नहीं होता बल्कि कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि बरखा अनुपमा से कपाडिया एम्पायर की साइनिंग अथॉरिटी उसे सौंपने के लिए कहती है .
पर अनुपमा इस चीज़ के लिए इंकार करदेती है और बोलती है कि मैंने अनुज से वादा किया है कि चाहे कुछ हो जाए, मैं साइनिंग अथॉरिटी किसी को नहीं दूंगी।
अनुज और अनुपमा का मिलना तय
उपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज वापस अहमदाबाद लौटेगा और अनुपमा से मिलने उसकी डांस क्लास में आता है। वह अनुपमा को डांस करता देख खुश होगा।
वहीं अनुपमा भी उसको देख बेहद खुश नज़र आएगी। दूसरी ओर बरखा माया से कहेगी कि वह अनुपमा और अनुज के बीच फासले कम नहीं होने देगी।अब देखना दिलचसप है की कहानी किस तरफ टर्न लेती है.