पाखी के लालच का फायदा उठाकर बरखा ने खेला बड़ा गेम, आदिक और पाखी में पहली बार हुई लड़ाई

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में पाखी और आदिक की शादी का हाई-वोल्टेज ड्रामा अब और दिलचस्प होता जा रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में बरखा की चाल असर करती हुई नजर आ रही है। शादी के बाद पाखी बार आदिक पाखी से नाराज नजर आया। लेटेस्ट एपिसोड में बरखा पाखी को साइड में बुलाती है। बरखा बिल पर पाखी के साइन लेती है।

बरखा खेलेगी बड़ा गेम
आदिक जब यह बिल देखता है तो वह पाखी से नाराज हो जाता है। दरअसल जब बरखा पाखी को चुपचाप साइड में बुलाती है तब अनुपमा और आदिक समझ जाते है कि कुछ गड़बड़ है। दोनों पाखी के पीछे जाएंगे और तब उन्हें पता चलेगा कि बरखा ने करोड़ों रुपये की ज्वेलरी पाखी को दिलवाई है और इसके बदले में उसने बिलिंग पेपर्स पर पाखी के साइन ले लिए हैं।

आदिक ने डांस करने से करेगा इनकार
यह देखकर आदिक पाखी से गुस्सा हो जाएगा और डांस फ्लोर पाखी के साथ डांस करने से भी इनकार कर देगा। पाखी उससे सीन न क्रिएट करने के लिए कहेगी तब आदिक उसे डांटते हुए कहता कि यह सब शुरू किसने किया? दूसरी तरफ जब अनुपमा अभी अनुज को जब भी इस बारे में बताने की कोशिश करती है तब देविका आकर उसे अपने साथ ले जाती है।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_star_plus_03)

जल्द खुलेगा थप्पड़ का सस्पेंस
इसके अलावा अपकमिंग अपकमिंग सीक्वेंस में अनुपमा पाखी को जबरदस्त थप्पड़ मारकर उसे घर से बाहर करने वाली है। लेकिन इसकी असली वजह पर अभी अभी सस्पेंस बना हुआ जिससे जल्द ही पर्दा उठ जाएगा।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब अनुज पूरा सच जानेगा तब वह क्या फैसला लेता है।

शो में हुई बड़ी मिस्टेक क्या अपने किया नोटिस : रूपाली गांगुली और गौरव के इस ब्लॉकबस्टर शो में अधिक जब गुस्से में पाखी को खूब सारी बातें सुनाता हैं तो उसके हाथ में आपको 64 लाख का बिल दिखेगा. जैसे ही यह बिल अनुपमा के हाथ लगेगा तो उसमें से चार लाख घटे होंगे. सोशल मीडिया पर यूजर्स तो बिल पर मेंशन हुए दुकानदार के नाम को लेकर भी मजाक उड़ा रहे हैं.

शाह हाउस में जाकर पाखी करेगी तमाशा !
जब अनुपमा अपनी बेटी और अधिक को अपने घर से बाहर कर देगी। कपाड़िया हाउस से निकलने के बाद पाखी शाह हाउस जा पहुंचेगी। यहां पर वनराज भी पाखी को अपनाने से इनकार कर देगा। ऐसे में पाखी वनराज से अपना हक मांगना शुरू कर देगी। पाखी दावा करेगी कि शाह हाउस में उसका भी हिस्सा है। पाखी की बातें सुनकर वनराज का पारा चढ़ने वाला है।

अक्षरा-साई ने किया सवाल
‘अनुपमा’ के मेकर्स स्टार प्लस के इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें स्टार प्लस के अन्य शोज के किरदारों द्वारा अनुपमा से सवाल पूछे जा रहे हैं। इस चैट में आप देख सकते हैं कि इमली, अक्षरा से लेकर सई तक सब अनुपमा से पूछ रहे हैं कि उन्होंने पाखी को थप्पड़ क्यों मारा है। जिसको लेकर अनुपमा ने भी जवाब दिया है।

अनुपमा ने दिया जवाब
इंस्टा पोस्ट में दिखाई गई चैट में अक्षरा ने पूछा कि क्या हुआ अनुपमा? इमली ने भी चैट लिखा की पाखी ने ऐसी क्या गलती कर दी? इसके अलावा बन्नी और प्रीशा ने भी चैट ग्रुप में अनुपमा से इसको लेकर ही सवाल किया है। अनुपमा ने चैट में जवाब देते हुए लिखा कि ‘फिक्र चिंता मत कीजिए, हर सवाल का जवाब मिलेगा कल’।

कपाड़िया बिजनेस को लगेगा बड़ा झटका !
शो में अनुपमा जानती है कि बरखा ने उसकी बेटी का फायदा उठाकर उसके मन में लालच भर दिया है और कपाड़िया परिवार का करोड़ों का नुकसान करवाने की कोशिश की है। लेकिन वह अनुज को जब भी इस मामले में बताने की कोशिश कर रही है तभी कोई न कोई आकर उसको अपने साथ ले जाता है। नतीजा ये, कि अनुज को अभी तक नहीं पता है कि उसके पीछ पीछे बरखा ने पाखी का फायदा उठाकर कितना बड़ा प्लान से मंद गेम कर दिया। लेकिन जब अनुज को इस बारे में पता चलेगा तो क्या वह इसको लेकर कोई एक्शन लेगा? ये देखना दिलचसप होगा !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter