BCCI ने IPL को लेकर किया बड़ा फैसला, विदेशी सीरीज खेलकर आने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी खास छूट

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में भाग लेने वाले किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा, लेकिन फ्रेंचाइजी के सदस्यों और परिवारों के खिलाफ बबल उल्लघंन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।

अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में बहाल होने वाले टी-20 टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकाल जारी किया है।

बायो बबल (कोरोना से बचाव के लिए खिलाड़ियों के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) में कई उल्लंघन के बाद अप्रैल में स्थगित हुई आइपीएल के मैच अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आयोजित होंगे, जिसमें पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। संचालन संस्था ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी सदस्य या उनके परिवारों पर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के किसी भी प्रोटोकाल के उल्लंघन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सभी फ्रेंचाइजी टीम के सदस्यों को कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा जो उनकी फ्लाइट से 72 घंटे पहले का होना चाहिए। सभी को खुद को क्वारंटाइन में रखना होगा और आरटी-पीसीआर परीक्षण के बाद अन्य के संपर्क से बचना होगा।’ आइपीएल में दुनिया भर से खिलाड़ी शिरकत करेंगे जिसमें आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश शामिल हैं। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter