बेतिया शराब कांड : 16 लोगों की मौत के बाद थानेदार सहित तीन चौकीदार सस्पेंड

बेतिया : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब और संदिग्ध परिस्थितियों में 16 लोगों की मौत के मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में लौरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद और तीन चौकीदारों शिववचन राम, रैफुल मियां और नसरुल्लाह को निलंबित कर दिया गया है। थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इसके अलावा मद्यनिषेध अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन और बगहा मद्य निषेध निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीते 11 जुलाई से अवकाश पर चल रहे लौरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार रजक को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

अवर निरीक्षक विनोद कुमार को लौरिया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रभारी एसपी गोरख कुमार जाधव ने बताया कि मामले में 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

Banner Ad

शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छह संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जहरीली शराब की डिलीवरी करने वालों समेत मुख्य आरोपित को भी चिह्नित कर लिया गया है।

छापेमारी जारी है। जांच के लिए मद्य निषेध के आइजी अमृत लाल बेतिया पहुंचे। 12 की मौत जहरीली शराब से होने की बात: 12 मृतकों के स्वजन ने जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि की।

इसमें लतीफ साह (65), विकाऊ मियां (45), सुरेश साह (40), वशिष्ठ सोनी (35), नईम मिस्त्री (60), हीरालाल डोम (45), गुड्डू मियां (35), ताज मोहम्मद (60), जवाहिर मियां (50), जुलफान मियां (45), इजहारुल अंसारी (65), झुन्ना मियां (30) के नाम शामिल हैं।

मामले में एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। चार लोगों की हुई बीमारी से मौत : चार मृतकों के स्वजन ने बीमारी से मौत की बात कही।

इनमें बगही के रतुल मियां, देउरवा पंडापट्टी के भगवान पंडा के स्वजन ने मेडिकल रिपोर्ट दिखाई। देउरवा के रामवृ़क्ष चौधरी व अमीरउल साह के स्वजन ने भी बीमारी से मौत की बात कही। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter