Datia news : दतिया। इन दिनों आईपीएल सट्टेबाजी जोरों पर है। मैच की हर गेंद पर सट्टेबाज, सट्टा लगवा रहे हैं। ऐसा ही मामला ग्वालियर में पकड़ा गया है। जहां दतिया के चार युवक आईपीएल की सट्टेबाजी कर रहे थे।
इस बारे में जैसे ही पुलिस को खबर लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और चारों सटोरियों को धरदबोचा। इन युवकों के पास से सामग्री भी जब्त की गई है।

पुलिस इनसे पूछतांछ कर छानबीन कर रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस आईपीएल सट्टेबाजी के तार कहां तक जुड़े हैं।

जानकारी के अनुसार इससे पहले आनलाइन गेमिंग के सट्टे में ही दतिया के कुछ युवक पकड़े गए थे। अबकी बार फिर से आईपीएल की सट्टेबाजी में पुलिस के हाथ दतिया के ही सटोरिये युवक लगे हैं।
आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में ग्वालियर के किड्स स्कूल के पास न्यू गोविंदपुरी में आईपीएल मैच पर सट्टा खेले जाने की पुलिस को जानकारी मिली थी।
पुलिस टीम ने छापेमारी कर वहां मैच की हर गेंद पर सट्टा लगवा रहे आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। ग्वालियर पुलिस ने जिन आरोपितों को पकड़ा है उनके नाम विकास शर्मा, आलोक राजावत, जय राजावत और रितिक राठौर निवासीगण दतिया बताए हैं।
पकड़े गए सटोरियों से बरामद हिसाब-किताब की जांच की जा रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि कुछ माह पूर्व भी ग्वालियर में पकड़े गए सटोरियों में दतिया के युवक पकड़े गए थे।