Datia News : दतिया। मुख्यमंत्री की अवैध कालोनियों के निर्माण पर रोक संबंधी घोषणा के बाद जिले के भांडेर अनुभाग में कलेक्टर के निर्देश पर गत दिवस नगर परिषद् सीएमओ विजयबहादुर सिंह ने भांडेर थाने में अवैध कालोनाइजर्स के विरुद्ध विरुद्ध चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई।
जिनमें कुल 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। उन पर मप्र नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 399 के तहत मामले दर्ज कराए गए हैं।
जानकारी के अनुसार नपं सीएमओ ने पहली एफआईआर घनश्याम दांगी पुत्र श्रीप्रसाद, वीरेंद्र दांगी पुत्र धनीराम निवासीद्वय दलीपुरा भांडेर के विरुद्ध दर्ज कराई गई।
उक्त लोगों पर रामगढ़ मौजा सर्वे नं. 603/1 की रकवा 0.110 भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग का आरोप है। दूसरी प्राथमिकी आनंद कुमार वैश्य पुत्र शिवकुमार भांडेर, रामसिंह दांगी पुत्र बृजकिशोर निवासी डोंगरपुर हाल निवास भांडेर, सुधीर पुत्र अशोक दरोगा निवासी दतिया हाल निवासी भांडेर तथा कृष्णकांत पांडे पुत्र बद्रीप्रसाद भांडेर के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।
इन लोगों ने रामगढ़ मौजा में सर्वे नं. 600, 603/2 की रकवा 0.99 भूमि पर अवैध प्लाटिंग की है। तीसरी प्राथमिकी अमरेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप सिकंदरपुर भांडेर तथा वीरेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप के विरुद्ध दर्ज कराई जिन्होंने मौजा चकपीर खां स्थित सर्वे नं. 227/3/1/1/1 की रकवा 1.042 भूमि पर अवैध प्लाटिंग की है।
चौथी प्राथमिकी भगवानदास कुशवाह तथा महेश कुशवाह पुत्रद्वय गणेश निवासी भांडेर के विरुद्ध दर्ज हुई है। इन्होंने मौजा चकपीर खां स्थित सर्वे नं. 39/1 की रकवा 0.74 भूमि पर अवैध प्लाटिंग की थी।
जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने में भांडेर नगर परिषद् की ओर से ही पहल की गई है। जबकि दतिया एवं सेवढ़ा में भी अवैध कालोनी काटे जाने को लेकर तमाम शिकायतें हैं। जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।