21 किलो गांजे के साथ भांडेर पुलिस ने पकड़ा तस्कर, बोरी में भरकर बेचने की फिराक में जा रहा था आरोपी

दतिया। भांडेर पुलिस ने 1 लाख 23 हजार रुपये मूल्य के 21 किलो 760 ग्राम गांजे सहित एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह आरोपित गांजा भांडेर लाकर बेचने का प्रयास कर रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया। गांजा तस्कर से पुलिस पूछतांछ कर रही है। ताकि उसके तार कहां-कहां जुड़े हैं, इस बात का पता चल सके।

जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर भांडेर पुलिस ने 1 लाख 23 हजार रुपये का 21 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित को खिरिया साहब की तरफ से भांडेर की ओर एक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आते समय पकड़ा गया। गांजा तस्करी करने संबंधी खबर मिलने पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने भांडेर पुलिस के दो अलग-अलग दल बनाकर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर बताए स्थान पर रवाना किया था।

मुखबिर की सूचना पर पट्टीतारपुर रोड स्थित माता मंदिर के पास सरसई रोड पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। उसके हाथ में एक सफेद रंग की बोरी और दूसरे हाथ में पीले रंग की बोरी थी। आरोपित पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास भी किया लेकिन इसी दौरान पुलिस के दूसरे दल ने उसे पकड़ लिया। आरोपित ने पूछताछ करने पर अपना नाम सुदामा पुत्र रामदयाल कुशवाहा निवासी छिपेटी मोहल्ला भांडेर बताया।

आरोपित के पास से एक बोरी में 15 किलो 500 ग्राम हरे गांजे के पौधे तथा एक अन्य बोरी में 6 किलो 260 ग्राम सूखा गांजा पीले रंग का बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 23 हजार रुपये बताई गई है। भांडेर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में भांडेर थाना प्रभारी विजय से लोधी, बड़ौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक आकाश कुमार, आरक्षक मनोज तोमर, अंकित शर्मा, दिलीप सिंह, वाहन चालक सौरभ, प्रधान आरक्षक दिलीप तथा रविंद्र यादव और छोटे आदिवासी की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter