समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 125 बिजली कार्मिक लगेंगे : ब्रिलियंट क्षेत्र बनेगा कंट्रोल रूम, स्कॉडा से रहेगी नजर

भोपाल  : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने युद्धस्तर पर तैयारी की है। आयोजन के लिए 7 से 12 जनवरी तक 125 बिजली कार्मिक लगेंगे। इनमें 40 इंजीनियर शामिल हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर बिजली कंट्रोल रूम बनेगा। स्कॉडा से भी बिजली वितरण पर नजर रखी जाएगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट तक के 500 से ज्यादा पोल पर सिल्वर कलर की पुताई कर सुंदर रूप दिया गया है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि लोहामंडी, कबीटखेड़ी, निरंजनपुर, स्कीम 114, विजय नगर के ग्रिडों पर विशेष कार्य किए गए हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर स्कीम नंबर 78 प्रथम और मांगलिया से 33 केवी लाइनों से दोहरी सप्लाय रहेगी। दोनों ही फीडरों को विशेषीकृत रूप दिया गया हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए प्रशासन द्वारा चिन्हिंत 37 होटलों के पास की 11 केवी लाइनों का मेंटेनेंस और पेट्रोलिंग का कार्य पूर्ण किया गय़ा है।

साथ ही रेडिसन, पार्क और एशेंसिया होटल के पास भी बिजली कर्मचारी विशेष रूप से तैनात रहेंगे। यहाँ ज्यादातर मेहमान ठहरेंगे। शर्मा ने बताया कि ब्रिलियंट सेंटर के पुलिस कंट्रोल रूम, रजिस्ट्रेशन सेंटर, डिजिटल हेंगर, राजबाड़ा, हेमिल्टन रोड ग्रिड, पागनिस पागा ग्रिड, बजाजखाना ग्रिड, जिंसी ग्रिड, प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल लालबाग, डेली कॉलेज, रेसीडेंसी, एयरपोर्ट पार्किंग, एयरपोर्ट आदि पर भी बिजली कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

बिजली इंजीनियर वायरलेस सेट से लैस रहेंगे, वहीं आपूर्ति वाली 33 केवी लाइनों पर स्काडा से नजर रहेगी। फील्ड के सभी बिजली इंजीनियर स्काडा कंट्रोल सेंटर और सिटी कंट्रोल रूम पोलोग्राउंड से हर पल सेट पर संपर्क में रहेंगे। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों के साथ चर्चा कर 220 केवी, 132 केवी ग्रिडों के साथ ही बिजली वितरण कंपनी के ग्रिडों, लाइनों से निर्बाध आपूर्ति की सारी तैयारी सुनिश्चित की गई हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter