मुख्यमंत्री ने की घोषणा : 25 लाख की लागत से चांदगढ़ कुटी में बनाया जाएगा मंगल भवन

भोपाल  : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा अंचल में चांदगढ़ कुटी धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव, मां नर्मदा, मां राजराजेश्वरी देवी और श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री  ने क्षेत्र वासियों के सुझाव पर चांदगढ़ कुटी में मंगल भवन बनाए जाने के लिए 25 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की। मुख्यमंत्री  ग्रामवासियों से भी मिले। लाड़ली बहनाओं ने अपने भैया शिवराज सिंह चौहान को भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर राखियां बांधीं।

लाडली बहनें अपने बीच भैया  शिवराज सिंह चौहान को पाकर बहुत खुश हो गईं। बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी और श्रीफल देकर शुभाशीष दिया। लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री  से कहा कि आपने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनों पर बड़ा उपकार किया है। इससे हमारी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर हो रही है। तीज त्यौहार सहित अनेक शुभकार्यों में लाड़ली बहना की राशि उपयोग में आ रही है। इस अवसर लाड़ली बहनों में कंचन कीर, अनीषा बाई, कविता बाई, संगीता बाई,कौशल्या कीर और कांताबाई आदि अनेक लाड़ली बहनें शामिल थीं। मुख्यमंत्री  ने नागरिकों से मुलाकात करते हुए उनसे कुशलक्षेम पूछी।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे किया जाएगा। जरूरत मंदों को आवास सहायता देने के लिए सीएम जन आवास योजना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे करने के निर्देश दिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter