भिंड इटावा लिंक एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बची, अप ट्रेक की पटरी चटकी देख गैंगमेन ने ट्रेन को रोका

Datia News : दतिया। सर्दी का असर अब रेलवे ट्रैक पर भी पड़ने लगा है। शनिवार सुबह सोनागिर और दतिया के बीच अप रेलवे लाइन की पटरी चटक गई। जिसके कारण रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया। बताया जाता है कि सुबह करीब 9 बजे इस लाइन से गुजर रही भिंड इटावा लिंक एक्सप्रेस को वहां तैनात गैंगमैन ने झंडी दिखाकर रोका और गार्ड को पटरी चटक जाने की सूचना दी।

जिसके बाद ट्रेन करीब 25 मिनट तक ट्रैक पर ही खड़ी रही। इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिशा निर्देश मांगे गए।

कुछ समय बाद रेलवे इंजीनियरों की मदद से पटरी को तत्काल बेल्ड करवाया गया। उसके बाद गाड़ी को धीमी रफ्तार से गुजारा गया।

Banner Ad

मौके पर पहुंची रेलवे टीम ने पटरी मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराया। इस बीच ग्वालियर से आने वाली ट्रेन थोड़ी देर से दतिया व झांसी पहुंच सकी।

सोनागिर स्टेशन मास्टर ने बताया कि सर्दियों के कारण अक्सर पटरी चटकने की संभावना रहती है। इसे लेकर लगातार रेलवे की ओर से निगरानी की जाती है।

शनिवार को भी इटावा से झांसी जा रही 11802 लिंक एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। झांसी मंडल के किलोमीटर क्रमांक 1161/ 3 के पास अपलाइन फैक्चर होने से टूट गई थी।

जिसमें लगभग 2 इंच का गैप आ जाने से पटरी अव्यवस्थित हो गई। समय रहते ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया। हालांकि ज्वाइंट पर पट्टी बेल्डकर ट्रेनों को रवाना किया गया।

हादसा होते-होते टला

भिंड इटावा लिंक एक्सप्रेस के आने के दौरान गैंगमेन को पटरी टूटी दिखी। जिसे देखकर उसने तत्काल सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रुकने का संकेत किया। पटरी चटकने से काफी गैप आ गया था। जिस पर अगर ट्रेन रफ्तार से गुजरती हो बड़ा हादसा घटित होने का अंदेशा था।

रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर इंजीनियर भेजकर पटरी की मरम्मत कराई और ट्रेन को आगे रवाना किया।

वहीं इस मामले में सोनागिर स्टेशन मास्टर आरके मीणा का कहना है कि सर्दी के कारण पटरी चटकने की संभावना रहती है। इसीके चलते यह हुआ था।

समय पर टूटी पटरी देख लेने से ट्रेन को रोक लिया गया था। पटरी की मरम्मत करा दी गई है। अब यातायात सुचारू हो गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter