मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “अनुपमा” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.
सपने में माया ने की अनुपमा को मारने की कोशिश : अब तक प्रोमो में दिखाया जा रहा था की शो की कहानी में आगे एक बड़ा मोड़ आने वाला है जिधर अनुपमा एक रास्ते से जा रही होगी तभी माया उसे मारने का प्रयास करेगी ,
वह बहुत तेज रफ्तार से अपनी कार को अनुपमा की तरफ मोड़ देगी।माया कहती है की अब “अनुज के जीवन में अनुपमा की कहानी यही ख़तम और मेरा नया चैप्टर होगा शुरू” हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है ये सिर्फ माया का एक सपना होता है.
फिरसे पागल होगी माया : लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि माया सोचती है कि वो अनुपमा के जीवन को नर्क बना देगी । माया अनुज को कही हुई बातों को याद करती है और अपने ही कमरे में तोड़फोड़ करने लगती है और तभी अनुपमा वह आजाती है।
माया से बात करने आएगी अनुपमा : अनुपमा उस वक़्त माया से मिलने के लिए आई है। माया उस से सवाल करती है कि वो क्यों वापस आई है इधर। अनुपमा माया को पकड़ कर बैठाती है और कहती है कि उसको कुछ बातें करनी है।
अनुज को पलट कर जवाब देगी कांताबेन : इधर बाहर अनुज अपनी अनुपमा की चिंता करता है। अनुज कहता है कि अनुपमा को माया के पास अकेले नहीं जाना चाहिए था लेकिन कांताबेन कहती है कि तुम्हें उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
माया को समजायेगी अनुपमा : दूसरी तरफ अनुपमा माया से बोलती है कि मैं तुम्हारी परेशानी हूं, लेकिन मैं तो जा रही हूं। तुम अपने मन में मेरे लिए नफरत मत पालो, और न ही मैं और अनुज कोई खेल खेल रहे हैं।अनुपमा बोलती है की हम दोनों पति पत्नी है और एक दूसरे से बहुत प्यार करते है तो हमे अगर साथ में रहना भी होगा तो इस में कोई समस्या नहीं है
अनुपमा कहती है कि रही बात अनुज की तो, वो मेरे थे, मेरे हैं, और आगे भी रहेगे। अनुपमा माया को ये भी समझाती है कि जिंदगी काफी छोटी है और उसे खुलकर और खुशी से जियो। अगर तुम इस ही तरह हरकत करोगी तो उस छोटी अनु का क्या होगा वो तो और डर जायेगी , माया को भी अनुपमा की बातें समझ आने लगती है.
अनुपमा को बचने में माया देगी खुद की जान : अब कहानी में मजेदार मोड़ तब आता है जब आने वाले एपिसोड में माया अनुपमा से माफी मांगेगी और अपनी सारी गलती को दिल से स्वीकार करेगी लेकिन इस ही बेच वह एक ट्रैक अनुपमा की तरफ आजायेगा और माया अनुपमा को बचाने में अपनी जान दे देगी।