दूरसंचार धोखाधड़ी पर बड़ी कार्रवाई : एक करोड़ 36 लाख से अधिक मोबाइल नंबर बंद, साइबर अपराध पर कड़ा प्रहार

नई दिल्ली : केंद्रीय संचार मंत्री  ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संसद में बताया कि लोगों की शिकायतों और डिजिटल निगरानी के आधार पर अब तक 1.36 करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं। यह कार्रवाई धोखाधड़ी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है।


संचार साथी पोर्टल की सफलता : 5 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट जब्त, 44 लाख से ज्यादा ऐप डाउनलोड

16 मई 2023 को शुरू किए गए ‘संचार साथी पोर्टल’ ने साइबर अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई है। पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से अब तक 5.5 लाख हैंडसेट ब्लॉक, 20,000 बल्क एसएमएस अकाउंट निष्क्रिय और 24 लाख व्हाट्सएप अकाउंट बंद किए जा चुके हैं।


अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल पर रोक : 97% कमी, पहले दिन ही 1.35 करोड़ कॉल ब्लॉक

दूरसंचार विभाग ने अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ कॉल्स रोकने के लिए केंद्रीकृत सॉफ्टवेयर समाधान लागू किया है। परिणामस्वरूप पहले दिन ही 1.35 करोड़ कॉल बंद हुईं, और अब स्पूफ कॉल्स की संख्या 97% घटकर प्रतिदिन लगभग 3 लाख रह गई है।


एआई टूल्स और एफआरआई सिस्टम : धोखाधड़ी रोकथाम में डिजिटल तकनीक की बड़ी भूमिका

सरकार ने एआई-आधारित ASTR सिस्टम से 82 लाख फर्जी कनेक्शन हटाए, जबकि धोखाधड़ी जोखिम संकेतक (FRI) से 3.7 लाख संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया गया। इससे 3.04 लाख डेबिट/क्रेडिट लेनदेन रोके गए और 1.55 लाख बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया।


बीएसएनएल का पुनरुद्धार : बीएसएनएल के ग्राहक आधार में पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि होकर 9.1 करोड़ हो गई है। स्वदेशी 4G तकनीक का विकास कर 75,000 टावर पहले ही चालू हो चुके हैं और जल्द ही 5G अपग्रेड की योजना है।


डिजिटल सुरक्षा में नागरिकों की भूमिका : सतर्क रहें, ‘संचार साथी’ प्लेटफ़ॉर्म का करें इस्तेमाल , सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल कनेक्शन की नियमित जांच करें और ‘संचार साथी पोर्टल’ व ऐप का उपयोग कर संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें, जिससे एक सुरक्षित डिजिटल इकोसिस्टम का निर्माण हो सके।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter