मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” इनदिनों हाईलाइट पर बना हुआ है वजह सीरियल की मसालेदार कहानी जिदर एक साथ ही बहुत सारे ट्विस्ट दर्शको को देखने को मिल रहे है जिस कारण शो फिरसे TRP में भी अच्छा करता हुआ नज़र आ रहा है.
फ़िलहाल कहानी में अपने देखा की कैसे काव्या अनुपमा के सामने अपना सारा सच बोल देती है जिसको सुन वो भी हैरान हो जाती है इस ही बेच अनुपमा और काव्या की बातें वनराज भी सुन लेता है अब शो में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है
काव्या की फटकार लगाएगी अनुपमा : शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है की अनुपमा काव्या को जोरदार फटकार लगाएगी और उसको गलती पर खूब सुनाती है , अनुपमा काव्या से बोलेगी की पहले उसने वनराज के साथ मिलकर अनिरुद्ध को धोखा दिया और अब अनिरुद्ध के साथ मिलकर वो वनराज को धोखा दे रही है।
काव्या अपने हिसाब से इस बात को पेश करती है जिदर वो दुनिया की सारी महिलाओ की बात करती है तब अनुपमा उस पर भड़क जाती है और उसको अपनी गलती मान ने के लिए बोलती है.
इमोशनल कार्ड प्ले करेगी काव्या : शो में आगे मजेदार टर्न आता है जब हमको देखने को मिलेगा कि अनुपमा की सारी बात सुन काव्या इमोशनल ड्रामा करती है वो बोलती है कि एक समय ऐसा था जब सबने मुझे अकेला कर दिया था।
तब लगता था की इस बच्चे के आने से मुझे जीने की उम्मीद मिली है। वो बोलती है की इस बच्चे के आने से वनराज भी मुझे प्यार करने लगा था।
परिवार का साथ भी मिलने लगा था ,इसलिए उसने ये सच किसी को नहीं बताया पर अनुपमा उसकी एक बात नहीं सुनती और काव्या को सबके सामने सच बोलने की सलाह देती है।
काव्या के सच के बाद अब ये बड़ा फैसला लेगा वनराज : शो की कहानी में जोरदार टर्न तब आता है जब वनराज अनुपमा और काव्या की बातें सुन लेता है। वह काव्या को यह कहते हुए सुन लेगा कि यह बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है।
ये सुनते ही वनराज को बड़ा झटका लगेगा और उसके होश उड़ जाते है वो कार में खुद को बंद भी कर लेता है जहा वो चिलता है की ये सब कियो हुआ ,आगे देखने को मिलेगा की वनराज काव्या से दुरी बना लेता है.
वहीं इधर कपाडिया हाउस में अंकुश की नाजायज औलात भी घर में कदम रखती है।अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस और टर्न लेती है.