बड़ी खबर : जल्द शो में होगी अनुज की वापसी , अनुपमा की जिंदगी में आने वाली है खुशियां ! 

 

मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” में इन दिनों बड़ा लीप आगया है जिसके बाद कहानी ने एक बार फिर यु टर्न ले लिया है जहाँ सारे बच्चे अब बड़े होते नज़र आ रहे है अनुपमा और छोटी अनु एक बार फिर अलग हो चुके है 

जहां छोटी अनु शयद द्वारका में रहती है और अनुपमा ने अब खुद का निवास बना लिया है जहां उसने पुरे शाह हाउस पर अहसान कर उनको वहां आसरा दिया है। इसके बाद भी शाह हाउस के लोग अभी भी अनुपमा को सुनाने में कोई कसार नहीं छोड़ते है ऐसे में अनुपमा एक बार फिर अकेली नज़र आ रही है 

जल्द शो में होगी अनुज की वापसी : अनुज के बिना अनुपमा शो अधूरा है जैसे चाँद के बिना तारा ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की अनुज भी शो में वापसी कर सकते है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  हाल ही में अनुज उर्फ़ गौरव खन्ना एक इवेंट में नज़र अये और उनसे जब शो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की वह जल्द ही शो में नजर आने वाले हैं.

Banner Ad

गौरव का इस इवेंट से वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में गौरव अपने fans को मैसेज देते हुए नज़र आ रहे है की वो काफी काम टाइम के लिए जयपुर आये थे और अब उनको वापस से मुंबई जाकर शो की शूटिंग करनी है इस बात से दर्शको को अंदाज़ा लग गया की अनुज जल्द ही शो में नज़र आने वाला है 

अब देखना दिलचसप होगा की अनुज कब तक शो में वापसी करेगा साथ ही कहानी में क्या नया मोड़ आने वाला है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter